दिव्यांगों को मिला न्याय का साथ, ट्राईसाइकिल व उपहार से खिले चेहरे ..

उन्होंने दिव्यांग जनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया और दिव्यांग बच्चों को उपहार भी प्रदान किए. इस पहल से लाभान्वित लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.

ट्राईसाइकिल वितरण के दौरान न्यायाधीश
 









                                           



- दिव्यांगजनों को मिली ट्राईसाइकिल व उपहार, न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह ने किया वितरण

- न्यायालय परिसर में हुआ पौधरोपण, सचिव ने कहा– हर जरूरतमंद के साथ है प्राधिकार

- जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया सराहनीय आयोजन, न्यायमूर्ति से लेकर अधिवक्ताओं तक रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय द्वारा शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति-सह-निरीक्षक न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय बक्सर, शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने दिव्यांग जनों के बीच ट्राईसाइकिल का वितरण किया और दिव्यांग बच्चों को उपहार भी प्रदान किए. इस पहल से लाभान्वित लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.

कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा न्याय वाटिका में वृक्षारोपण भी किया गया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है और वृक्षारोपण समाज में सकारात्मक संदेश देने का एक सशक्त माध्यम है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने की. वहीं संचालन की जिम्मेदारी अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नेहा दयाल ने निभाई. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर जिले में हर जरूरतमंद, दिव्यांग, असहाय और गरीब व्यक्ति के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. पूर्व में भी इस प्रकार के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे.

कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ विनय कुमार सिंहा, डिप्टी चीफ संजय कुमार चौबे, कुमार मानवेंद्र, सहायक काजल कुमारी, आकाश कुमार श्रीवास्तव, विकास यादव, अभिनव वशिष्ट, मध्यस्थ अधिवक्ता, रिटेनर अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता एवं प्राधिकार के कर्मचारीगण उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया.

इस अवसर पर विधिक जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया. उपस्थित लोगों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होते हैं.










Post a Comment

0 Comments