नगर परिषद में गहराया भ्रष्टाचार! पूर्व विधायक ने कार्यों की जांच की उठाई मांग ..

कहा है कि नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही पारदर्शिता का. जनता के पैसे से कराए जा रहे काम महज खानापूरी बनकर रह गए हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.










                                           





  • पूर्व विधायक ने कहा—बिना प्राक्कलन, बिना पारदर्शिता हो रहा घटिया निर्माण
  • रामबाग वार्ड-17 की सड़क और नाली निर्माण पर जताई आपत्ति, डीएम को लिखा पत्र

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर परिषद बक्सर में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही पारदर्शिता का. जनता के पैसे से कराए जा रहे काम महज खानापूरी बनकर रह गए हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

पूर्व विधायक ने रामबाग वार्ड संख्या 17 का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां नगर परिषद द्वारा कराई गई सड़क और नाली की मरम्मत में कई अनियमितताएं पाई गई हैं. निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर का किया गया है. न तो निर्माण स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड लगाया गया और न ही स्थानीय जनता को किसी प्रकार की जानकारी दी गई.

उन्होंने जिलाधिकारी बक्सर को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनके निवास स्थान के सामने बनी नाली और सड़क के कारण पानी उनके दरवाजे पर जमा हो जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है. कई बार कार्यपालक पदाधिकारी और कनीय अभियंता को जानकारी देने के बावजूद भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई.

पूर्व विधायक ने पत्र में आग्रह किया है कि संबंधित कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और जब तक कार्य पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक उसका भुगतान रोका जाए. उन्होंने कहा कि यह मामला केवल उनके घर के सामने का नहीं, बल्कि पूरे शहर में फैले भ्रष्टाचार का प्रतीक है.

श्रीकांत पाठक ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार इस कदर हावी हो चुका है कि ठेकेदार भी स्वीकारते हैं कि कार्यों में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग करते हुए उम्मीद जताई कि जिलाधिकारी जनहित में उचित कदम उठाएंगे और नगर परिषद की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाएगा.

पूर्व विधायक की इस शिकायत के बाद नगर परिषद की कार्यशैली एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाता है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाता है.










Post a Comment

0 Comments