हादसे के वक्त सिलेंडर से भरी ट्रक धीमी गति से आगे बढ़ रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पीछे वाली ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फंस गया.
- आजमगढ़ के चालक की हालत नाजुक, नया भोजपुर में मची अफरा-तफरी
- गैस सिलेंडर नहीं फटने से टला बड़ा विस्फोट. पुलिस ने शुरू की जांच
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के एनएच 922 पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एलपीजी सिलेंडरों से लदी एक ट्रक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पीछे वाली ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. हादसे में घायल चालक को गंभीर हालत में बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है.
घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रानीसराय गांव निवासी रमेश सिंह के रूप में हुई है. हादसे के वक्त सिलेंडर से भरी ट्रक धीमी गति से आगे बढ़ रही थी. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू होकर पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में पीछे वाली ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फंस गया.
घटना की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस का कहना है कि हादसा ओपी से कुछ ही दूरी पर हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा गैस सिलेंडर से भरी ट्रक में जा घुसा. लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई भी सिलेंडर नहीं फटा. अन्यथा बड़ा धमाका हो सकता था. सभी सिलेंडर सुरक्षित पाए गए हैं.
पुलिस ने दोनों ट्रकों को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है. प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना सामने आ रहा है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
0 Comments