बक्सर में मवेशी तस्करी का पर्दाफाश : धार्मिक प्रतीकों से सजाई गई स्कॉर्पियो में छिपाए गए थे जानवर ..

गाड़ी की पिछली सीट हटाकर एक गाय और दो बछड़ों को छिपा कर रखा गया था. गाय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दोनों बछड़े जिंदा थे. यह देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.










                                           




  • शराब तस्करी के संदेह में रोकी गई थी गाड़ी, जांच में निकली मवेशी तस्करी की सच्चाई
  • गाड़ी से मिली एक मरी गाय और दो जीवित बछड़े, ग्रामीणों ने चालक की कर दी पिटाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चक्की ओपी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मवेशी तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया. उत्पाद विभाग की टीम विशेश्वर डेरा इलाके में शराब तस्करी की आशंका में एक संदिग्ध यूपी नंबर की स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास कर रही थी. पुलिस की कोशिश देखते ही चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोक लिया.

पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई. गाड़ी की पिछली सीट हटाकर एक गाय और दो बछड़ों को छिपा कर रखा गया था. गाय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दोनों बछड़े जिंदा थे. यह देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.

तस्करी को छिपाने के लिए स्कॉर्पियो को धार्मिक प्रतीकों से सजाया गया था, जिससे उस पर किसी को शक न हो. गाड़ी के आगे पीले रंग का ‘ॐ’ लिखा झंडा लहरा रहा था, जबकि पीछे हनुमान जी की तस्वीर चस्पा की गई थी.

पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी अशरफ खान (29), पिता मुमताज खान के रूप में की है. वह मवेशियों को लेकर भोजपुर के रानीसागर जा रहा था.

चक्की ओपी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर थाने लाया गया है. वहीं डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मवेशियों को कहां से लाया गया और किन्हें सौंपा जाना था.










Post a Comment

0 Comments