इस केस में पहले आत्मसमर्पण कर चुके संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फ्लाईओवर के नीचे छिपा कर रखी गई देसी पिस्टल, मैगजीन और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
![]() |
गिरफ्तार अभियुक्त को मीडिया के समाचार प्रस्तुत करते हुए एसडीपीओ धीरज कुमार |
- फायरिंग में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल, मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद
- अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पीसी कॉलेज के पास स्थित ज्योति मैरिज हॉल में फायरिंग मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस केस में पहले आत्मसमर्पण कर चुके संदीप पासवान उर्फ संदीप स्वराज की निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अरबाज खान को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही फ्लाईओवर के नीचे छिपा कर रखी गई देसी पिस्टल, मैगजीन और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
ज्योति मैरिज हॉल में हुई इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने जांच के दौरान कुल 16 संदिग्धों की पहचान की थी. इनमें से छह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि 14 मई को संदीप स्वराज ने अदालत में आत्मसमर्पण किया. पुलिस ने जब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो उसने खुलासा किया कि घटना में इस्तेमाल हथियार अरबाज खान ने उपलब्ध कराए थे.
पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर अरबाज के ठिकानों पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अरबाज ने कबूल किया कि उसने हथियार को इटाढ़ी गुमटी के पास फ्लाईओवर के नीचे छिपा दिया था. वहां से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
इस पूरी कार्रवाई को डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया. टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार, डीआईयू के युसूफ अंसारी, रविकांत प्रसाद, चौकी प्रभारी चंदन कुमार यादव, चंदन कुमार और अजय कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
अब तक इस मामले में कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.
0 Comments