उन्होंने अन्य दलों को चुनौती देते हुए कहा कि जो दल बसपा पर समीकरण बिगाड़ने का आरोप लगाते हैं, वे खुद अकेले चुनाव लड़ कर अपनी ताकत का आकलन कर लें. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव बहन मायावती के मार्गदर्शन में पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा और इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करना जरूरी है.
- बसपा ने किया सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, गठबंधन से किया इनकार.
- बक्सर और इटाढ़ी में हुई संगठन समीक्षा बैठक में बोले बसपा नेता - अब समय बदलाव का है.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बहुजन समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा एलान किया है. पार्टी अब किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी और प्रदेश की सभी 243 सीटों पर अकेले अपने उम्मीदवार उतारेगी. बक्सर के एस एस हॉल में आयोजित विधानसभा स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज को साथ लेकर चल रही है और बहन मायावती के नेतृत्व में एक स्थायी सत्ता का विकल्प बनेगी.
रामजी गौतम ने कहा कि बसपा गठबंधन की राजनीति नहीं करती. पार्टी की असली ताकत उसका मजबूत संगठन और समाज के सभी वर्गों का विश्वास है. उन्होंने अन्य दलों को चुनौती देते हुए कहा कि जो दल बसपा पर समीकरण बिगाड़ने का आरोप लगाते हैं, वे खुद अकेले चुनाव लड़ कर अपनी ताकत का आकलन कर लें. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव बहन मायावती के मार्गदर्शन में पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा और इसके लिए संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करना जरूरी केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और वंचित वर्ग को सत्ता से दूर रखने की साजिशें हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. लूट, हत्या और बलात्कार की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. अनिल कुमार ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम जी के सपनों को साकार करने के लिए अब बसपा को सत्ता में लाना जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अब समय की नब्ज को समझें और अपने हक के लिए बहन मायावती के हाथों को मजबूत करें.
केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम ने भी संगठनात्मक मजबूती और समाज के सबसे वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि बसपा का संघर्ष संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए है.
बैठक की अध्यक्षता बक्सर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार ने की जबकि संचालन हरिहर कुमार मेहरा ने किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, जनार्दन राम, जे पी यादव, शिव बहादुर पटेल, सतीश यादव, अनिल कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इससे पूर्व दोपहर में इटाढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर राजपुर विधानसभा की ओर से भी कार्यकर्ता समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भी रामजी गौतम और अनिल कुमार ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार राव तथा अध्यक्षता सरोज कुमार साधू ने की. मौके पर लालजी राम, सुभाष अंबेडकर, जे पी यादव आदि मौजूद रहे.
0 Comments