वीडियो : बक्सर में जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट का मेधा सम्मान समारोह आयोजित ..

कहा कि संस्थान पिछले दस वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षक निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है. यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके कई प्रशिक्षु आज बिहार के प्रमुख सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में सफलता पूर्वक कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान केवल अकादमिक शिक्षा पर ही नहीं, बल्कि छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान देता है.








                                           



  • बी.एड. सत्र 2024-26 के होनहार प्रशिक्षु हुए सम्मानित
  • फाउंडेशन स्कूल और कॉलेज ने फिर रचा शैक्षणिक सफलता का इतिहास

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज, बक्सर में बी.एड. सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए मेधा सम्मान समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया गया. इस विशेष अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. जे.आर. चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की.

संस्थान के होनहार प्रशिक्षु पीयूष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शिवम आदित्य ने द्वितीय स्थान और रवि चौरसिया ने तृतीय स्थान हासिल किया. तीनों प्रशिक्षुओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया. इनके अलावा गोल्डी, सुजीत, राहुल, उज्ज्वल, नितेश, विवेक, नीभा, अनामिका, मोनिका, रोमा, जया, नेहा, नीरू, स्वास्तिका, सोनाक्षी और मोनिका ने भी श्रेष्ठ अंक अर्जित कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया.

प्राचार्य डॉ. चौधरी ने कहा कि संस्थान पिछले दस वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षक निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है. यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके कई प्रशिक्षु आज बिहार के प्रमुख सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में सफलता पूर्वक कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान केवल अकादमिक शिक्षा पर ही नहीं, बल्कि छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान देता है.

संस्थान के सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में बताया कि जी.डी. मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज और फाउंडेशन स्कूल, बक्सर, एक ही शैक्षणिक मार्गदर्शन के अंतर्गत संचालित हैं. उन्होंने कहा कि एक समय था जब बक्सर के विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था. लेकिन आज, उन्हीं मानकों की शिक्षा बक्सर में ही उपलब्ध कराई जा रही है.

उन्होंने यह भी बताया कि 15 मई 2025 को जब CBSE बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए थे, तब फाउंडेशन स्कूल ने जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया था. दसवीं कक्षा में 68 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन प्राप्त किए, वहीं बारहवीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में 48 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक अर्जित किए. यह दोनों संस्थानों की शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता का प्रमाण है.

सचिव ने आगे कहा कि संस्थान में राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा पद्धति अपनाई जाती है, जिसमें छात्रों को पठन-पाठन के साथ-साथ नेतृत्व कौशल और संचार क्षमता विकसित करने पर भी बल दिया जाता है. उन्होंने सभी सफल प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों को उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया.

समारोह के अवसर पर संस्थान के सहायक प्राध्यापक अश्विनी कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार, अरविंद सिंह, कार्यालय अधीक्षक प्रकाश कुमार मिश्र, मनोज कुमार त्रिगुण और राजीव कुमार पाठक सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. समारोह का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ, जहां सभी ने संस्थान की निरंतर प्रगति का संकल्प लिया.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments