जैसे ही वह मोहल्ले में अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे तीन नामजद अभियुक्तों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उनका कहना है कि उन्हें चारों ओर से घर कर फायरिंग की गई.
- पुराने विवाद में चली गोलियां, नामजद अभियुक्तों पर लगा आरोप
- मौके से इस्तेमाल किए कारतूस भी बरामद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर मोहल्ले के निवासी एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. गोली मारने वाले उसी मोहल्ले के हैं जिनसे व्यक्ति का पुराना विवाद था. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका यह कहना है कि वहां कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें उसके दाहिने हाथ को छूते हुए एक गोली निकल गई. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. एसडीपीओ धीरज कुमार स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे थे. मौके से इस्तेमाल किया गया एक कारतूस भी बरामद किया गया है. फिलहाल विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक इस्माइलपुर निवासी 35 वर्षीय मुन्नाराम अपने साले रोहतास के बेलहन निवासी 30 वर्षीय पिंटू कुमार के साथ सेंट्रल जेल में किसी से मिलने गए थे. मिलकर जब वापस लौट रहे थे और जैसे ही वह मोहल्ले में अपने घर के दरवाजे पर पहुंचे तीन नामजद अभियुक्तों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. उनका कहना है कि उन्हें चारों ओर से घर कर फायरिंग की गई, लेकिन संयोगवश उन्हें केवल एक गोली लगी, जो उनके बाहों को छूते हुए निकल गई. इस हमले में उनके साले पिंटू राम बाल बाल बच गए. फिलहाल मुन्ना राम को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
मामले में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार का यह कहना है कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. जिन व्यक्तियों पर उन्होंने इल्जाम लगाया है वह भी कई बार जेल जा चुके हैं. इन दोनों का आपस में पुराना विवाद भी रह चुका है. ऐसे में यह माना जा रहा है, कि इस विवाद के प्रतिशोध में इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है.
0 Comments