फांसी लगाकर युवक ने दी जान, दिव्यांगता और घाव से था मानसिक रूप से परेशान ..

यह हृदयविदारक घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. युवक की पहचान राजपुर गांव निवासी अशोक पांडेय के 19 वर्षीय पुत्र निशांत पांडेय के रूप में हुई है, जो जन्म से एक पैर से दिव्यांग था. कुछ समय से उसके दूसरे पैर में बड़ा घाव हो गया था, जिससे वह बेहद परेशान रहता था. 









                                           




राजपुर गांव की घटना से इलाके में शोक का माहौल
बीमारी से परेशान युवक ने तड़के अपने कमरे में लगाया फंदा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने बीमारी और दिव्यांगता से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी. यह हृदयविदारक घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. युवक की पहचान राजपुर गांव निवासी अशोक पांडेय के 19 वर्षीय पुत्र निशांत पांडेय के रूप में हुई है, जो जन्म से एक पैर से दिव्यांग था. कुछ समय से उसके दूसरे पैर में बड़ा घाव हो गया था, जिससे वह बेहद परेशान रहता था.

परिजनों के अनुसार, निशांत हर रोज की तरह सोमवार रात छत पर अपने परिवार के साथ सोया था. सुबह लगभग 4 बजे वह छत से नीचे आया और कमरे में चला गया. काफी देर तक बाहर न निकलने पर जब उसकी मां कमरे में गई, तो निशांत को फंदे से लटका देख दंग रह गई. शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य पहुंचे और तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

परिजनों ने बताया कि निशांत का एक पैर जन्म से ही मोटा और विकृत था, जिससे चलने-फिरने में उसे दिक्कत होती थी. पिछले वर्ष उसे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया था, लेकिन इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ. हाल ही में उसके घाव बढ़ गए थे और डॉक्टर ने किसी गंभीर बीमारी की आशंका जताई थी. निशांत अक्सर अपने दोस्तों से कहता था कि उसकी जिंदगी बहुत कष्टदायक है.

इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है. ग्रामीणों ने युवक की आत्महत्या को दुखद बताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. निशांत की असमय मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.










Post a Comment

0 Comments