बक्सर चैम्बर ऑफ कॉमर्स की बैठक में आतंकवाद की निंदा, व्यापारियों की सुरक्षा और औद्योगिक विकास पर जोर

इस दौरान व्यापारिक हितों, स्थानीय उद्योगों की समस्याओं और सरकार की उदासीनता जैसे विषयों पर चर्चा हुई. उपस्थित सदस्यों ने एक सुर में बक्सर को औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई.










                                           





- भारतीय सेना की कार्रवाई पर व्यापारियों ने जताया गर्व
- व्यापारिक समस्याओं और सरकारी उपेक्षा पर सदस्यों ने जताई चिंता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के पी.पी. रोड स्थित होटल रिवर फ्रंट में मंगलवार को बक्सर चैम्बर ऑफ कॉमर्स की एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की शुरुआत हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा से हुई, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई जवाबी कार्रवाई की सराहना की और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.

बैठक में बिहार चेम्बर ऑफ कॉमर्स और बक्सर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. इस दौरान व्यापारिक हितों, स्थानीय उद्योगों की समस्याओं और सरकार की उदासीनता जैसे विषयों पर चर्चा हुई. उपस्थित सदस्यों ने एक सुर में बक्सर को औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई.

होटल रिवर फ्रंट के मालिक विनय कुमार को आयोजन स्थल और व्यवसायी संजय मिश्रा को सहयोग के लिए शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर चेम्बर ऑफ कॉमर्स को और मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर काम किया जाएगा.

सचिव दौलत चंद गुप्ता ने कहा कि देश का व्यापारी वर्ग सबसे अधिक टैक्स देता है, फिर भी सरकार उनकी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति गंभीर नहीं दिखती. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि व्यापारी चाहे छोटा हो या बड़ा, सभी को समान सम्मान और सुविधा मिलनी चाहिए. उन्होंने "एक देश, एक टैक्स, एक सुविधा" की मांग को दोहराते हुए कहा कि व्यापारियों को एक समान नीतिगत समर्थन मिलना चाहिए.

बक्सर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने कहा कि बक्सर में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं. लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण यह क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है. यदि सरकार यहां के उद्योगों को प्रोत्साहन दे, तो स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और बक्सर का आर्थिक विकास संभव होगा.

बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव प्रसाद ने की और धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार मिश्रा द्वारा दिया गया. इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, मनोज केसरी, अशोक सर्राफ, राजेश केसरी, बृजकिशोर सिंह, गोपाल केसरी समेत कई प्रमुख व्यापारी और सदस्य उपस्थित रहे.

यह बैठक न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति एकजुटता का प्रतीक बनी, बल्कि स्थानीय व्यापारिक मुद्दों पर ठोस संवाद की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम रही.









Post a Comment

0 Comments