बताया कि इस मेंटेनेंस अभियान के तहत जर्जर तारों को बदला जाएगा, पोलों की मरम्मत की जाएगी और ढीले तारों को दुरुस्त किया जाएगा ताकि बरसात के दौरान विद्युत व्यवस्था सुरक्षित रह सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
- 33 किलोवाट के तारों के मेंटेनेंस के चलते पांडेय पीएसएस से जुड़े फीडर रहेंगे प्रभावित
- जल्दी कार्य निपटाने और पानी की टंकी भरने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बरसात के मौसम के आगमन से पूर्व विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जिले में बड़े पैमाने पर मेंटेनेंस कार्य चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार, 8 मई को बक्सर सदर प्रखंड के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 33 किलोवाट के बिजली तारों के मेंटेनेंस के कारण यह पावर कट किया जा रहा है. इस दौरान पांडेय पट्टी पावर सबस्टेशन से जुड़े पांडेय पट्टी, नदांव, चक्रहंसी फीडर तथा कृषि फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनीय अभियंता अतुल यादव और हेड मैकेनिक नीरज सिंह ने बताया कि 8 मई को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मेंटेनेंस कार्य चलेगा, जिसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी. पांडेय पट्टी फीडर से जुड़े पांडेय पट्टी, मित्रलोक कॉलोनी, चांदनी चौक, पुराना राइस मिल, पीसी कॉलेज, चक्रहंसी, दुबौली हरिपुर, पुलिया, गोसाईपुर और मिल्किया जैसे इलाकों में इस अवधि में बिजली नहीं रहेगी.
वहीं, नदांव फीडर से जुड़े लालगंज, सोंधिला, नदांव, जगदीशपुर, कुल्हड़िया, भटवलिया, बरुना, बोक्सा, छोटकी बसौली और बड़की बसौली गांवों में भी विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी.
कनीय अभियंता अतुल यादव ने बताया कि इस मेंटेनेंस अभियान के तहत जर्जर तारों को बदला जाएगा, पोलों की मरम्मत की जाएगी और ढीले तारों को दुरुस्त किया जाएगा ताकि बरसात के दौरान विद्युत व्यवस्था सुरक्षित रह सके और संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपने दैनिक कार्य सुबह जल्दी निपटा लें तथा पानी की टंकी भी भरकर रखें ताकि दिन में बिजली कटौती के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में सुरक्षित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है.
0 Comments