न सिर्फ झूठा इल्जाम लगा रहे हैं बल्कि पूर्व में भी इन्होंने जानलेवा हमला करने का झूठा आरोप लगाकर उनके भाई को जेल भिजवाया है और अब वह उनके पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देते हैं.
- सोहनीपट्टी निवासी पेट्रोल पंप संचालक पर लगा आरोप
- संचालक ने कुछ लोगों पर लगाया था हत्या की धमकी देने का आरोप
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना के सोहनीपट्टी निवासी पेट्रोल पंप मालिक देवदत्त उपाध्याय ने कुछ लोगों पर बुधवार को कोर्ट में गवाही के दौरान हत्या करने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पंप मालिक ने नगर थाना में आवेदन देते हुए नामजद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उधर, इस मामले में दूसरे पक्ष से सामने आए सोनू चौबे ने आरोप को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि देवदत्त उपाध्याय उर्फ बबुआ उपाध्याय न सिर्फ झूठा इल्जाम लगा रहे हैं बल्कि पूर्व में भी इन्होंने जानलेवा हमला करने का झूठा आरोप लगाकर उनके भाई को जेल भिजवाया है और अब वह उनके पूरे परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देते हैं.
दरअसल, जनवरी 2024 में पेट्रोल पंप मालिक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई गई थी, हालांकि संयोग से उनकी जान बच गई. घटना के पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उनके पेट्रोल पंप के प्रबंधक भावेश कुमार उर्फ तनु चौबे ने ही जानलेवा हमला करवाया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उक्त मामले का सेशन ट्रायल जारी रहने के बीच बुधवार को पंप मालिक को गवाही के लिए कोर्ट बुलाया गया था.
देवदत्त उपाध्याय का आरोप है कि 7 मई 2025 को गवाही देने के दौरान कोर्ट रूम के गेट पर मौजूद रविंद्र चौबे के पुत्र मोनू चौबे और सोनू चौबे के अलावा चार पांच अन्य लोग लगातार गला रेतकर और गोली मारकर हत्या करने का इशारा करते रहे थे. इस दौरान इशारों से ही वे यह भी कह रहे थे कि यहां से जिंदा वापस नहीं लौटने देंगे.
उधर, आरोपी बनाए गए लोगों में शामिल सोनू चौबे का कहना है कि जिस दिन की बात की जा रही है उस दिन का सीसीटीवी फुटेज निकाल कर देखा जा सकता है, जिससे कि मामला पूरी तरह से साफ हो जाएगा. उनका कहना है कि पूर्व में भी देवदत्त उपाध्याय ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर उन पर तथा उनके स्वजनों पर इसी तरह का आरोप लगाया था लेकिन उसे मामले में पुलिस आज तक आरोप पत्र समर्पित नहीं कर सकी है.
सोनू चौबे का आरोप है कि पेट्रोल पंप संचालक जो हथियार लेकर घूमते हैं वह भी अवैध है जिसका लाइसेंस उन्होंने नागालैंड से बनवा रखा है. वह पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देते हैं तथा हमेशा यह धमकी देते हैं कि जिस तरह से तुम्हारे भाई भावेश उर्फ तनु चौबे को जेल भिजवाया उसी तरह पूरे परिवार को फंसा कर जेल भिजवा देंगे. ऐसे में उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.
0 Comments