मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल मनीष को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- इकलौते बेटे की असमय मौत से टूटा परिवार, घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
- हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द बरामदगी का दावा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा मठिला फुलवारी के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कंझरुआ गांव निवासी सुमित कुमार मिश्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा अदफा गांव निवासी मनीष कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल मनीष को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक सुमित कुमार मिश्र के पिता प्रभुनाथ मिश्र गांव में खेती-किसानी करते हैं. सुमित उनका इकलौता बेटा था, जिससे पूरे परिवार को भविष्य की उम्मीदें थीं. बेटे की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातम पसरा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुमित बाइक से मठिला से अपने गांव लौट रहा था, तभी मठिला फुलवारी के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रैक्टर को बरामद कर लिया जाएगा और फरार चालक को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क पर वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से हालात नहीं सुधर रहे हैं.
इस हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे दुख में डुबो दिया है. गांव के लोग सुमित को मेहनती और मिलनसार युवक के रूप में याद कर रहे हैं. अब पूरा गांव उसके परिवार के साथ संवेदना प्रकट कर रहा है.
0 Comments