ब्रह्मपुर में सड़क चौड़ीकरण योजना का हुआ शिलान्यास, मंत्री नितिन नवीन ने दी कई योजनाओं की सौगात ..

बताया कि ब्रह्मपुर चौरस्ता से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर होते हुए प्रखंड कार्यालय तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. अब यह सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी जिससे भीड़ और जाम से लोगों को राहत मिलेगी. 
लोगों को संबोधित करते मंत्री









                                           




  • बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर जाने वाली सड़क बनेगी 10 मीटर चौड़ी
  • टुंडीगंज आरओबी, नाला और शौचालय निर्माण की भी घोषणा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर नगर पंचायत ब्रह्मपुर में बुधवार को सड़क चौड़ीकरण योजना का शिलान्यास राज्य के पथ निर्माण मंत्री एवं बक्सर के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने किया. उन्होंने कहा कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का दर्शन मुझे भी कई बार करने का सौभाग्य मिला है और उन्हीं के आशीर्वाद से जिले में विकास की कई योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं.

उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर चौरस्ता से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर होते हुए प्रखंड कार्यालय तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. अब यह सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी जिससे भीड़ और जाम से लोगों को राहत मिलेगी. मंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को अब सुगम रास्ता मिलेगा जिससे उन्हें यात्रा में सुविधा होगी.

इस दौरान उन्होंने बक्सर के जेल रोड, ज्योति चौक और भोजपुर से सिमरी तक सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का टेंडर हो चुका है और जल्द ही काम भी शुरू होगा. वृद्धावस्था पेंशन योजना में वृद्धि को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए मंत्री ने कहा कि इससे एक करोड़ से अधिक गरीबों को लाभ मिलेगा.

उन्होंने समारोह के दौरान ब्रह्मपुर चौरस्ता पर नाला निर्माण, चापाकल और डीलक्स शौचालय निर्माण का आदेश भी दिया. उन्होंने बताया कि टुंडीगंज में आरओबी योजना को स्वीकृति मिल गई है और ब्रह्मपुर की यह सड़क वहां तक विस्तारित की जाएगी.

समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जितना विकास कार्य हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. कोईलवर तटबंध पर सड़क, आरओबी और अन्य योजनाओं का लाभ अब जिले की जनता को मिलेगा.

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष बृजेश चौबे ने किया. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विनोद राय, वरिष्ठ नेता धीरेंद्र तिवारी उर्फ छोटे तिवारी, इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, भूटेली तिवारी, विनोद उपाध्याय, वंशी पांडेय, श्रीभगवान त्यागी, अतीश लाल, जीउत साह, संतोष ओझा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments