बायपास रोड चौड़ीकरण में नागरिकों ने डीएम से की संतुलित निर्माण की मांग ..

बताया कि जब यह सड़क अस्तित्व में नहीं थी, तब उन्होंने खुद रास्ता तैयार किया था. अब सिर्फ उसी दिशा की भूमि ली जा रही है, यह निर्णय उन्हें एकतरफा प्रतीत होता है.









                                           




  • सिर्फ एक तरफ भूमि अधिग्रहण से हो सकती है आवासीय क्षति
  • दक्षिण दिशा में भी पर्याप्त जगह, दोनों ओर से हो चौड़ीकरण का कार्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर क्षेत्र के सोहनीपट्टी-जासो रोड मौजा में सोन नहर के किनारे स्थित बायपास रोड का चौड़ीकरण कार्य शुरू होने वाला है. इसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने जिला पदाधिकारी से निवेदन किया है कि निर्माण कार्य निष्पक्ष और संतुलित तरीके से किया जाए. इस बाबत एक बैठक का आयोजन बायपास रोड स्थित एमजी रेजिडेंसी होटल में किया गया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को डीएम से मिलकर उन्हें आवेदन सौंपा जाएगा इसके लिए आवेदन भी तैयार कर लिया गया है.

निवासियों ने अपने आवेदन में बताया है कि फिलहाल पथ निर्माण विभाग के द्वारा नगर परिषद के अमीन के सहयोग से सरकारी जमीन की मापी कराकर द्वारा सिर्फ एक तरफ की भूमि (जो कि पूरी तरह रिहायशी इलाका है) को चिन्हित किया गया है, जबकि दूसरी ओर, दक्षिण दिशा में भी सड़क विस्तार के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध है.

लोगों का कहना है कि जिस दिशा की भूमि को अधिग्रहित किया जा रहा है, वहां वर्षों पहले उन्होंने निजी खर्च पर मिट्टी भरवाकर रास्ता बनाया था, जल निकासी के लिए नाली का निर्माण किया था और आवास भी खड़ा किया था. कुछ घरों में बेसमेंट भी हैं, ऐसे में अधिग्रहण से उन्हें गंभीर क्षति हो सकती है.

निवासियों ने यह भी बताया कि जब यह सड़क अस्तित्व में नहीं थी, तब उन्होंने खुद रास्ता तैयार किया था. अब सिर्फ उसी दिशा की भूमि ली जा रही है, यह निर्णय उन्हें एकतरफा प्रतीत होता है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सिर्फ उत्तर दिशा की भूमि अधिग्रहित करने का निर्देश मिला है. इस पर निवासियों ने मांग की है कि रोड का निर्माण पक्की सड़क के दोनों ओर से, आवश्यकता अनुसार जमीन लेकर किया जाए, जिससे कोई भी पक्ष प्रभावित न हो.

निवासियों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभी पहलुओं पर विचार कर निष्पक्ष निर्णय लिया जाए ताकि किसी नागरिक को बेवजह परेशानी न हो. मौके पर सरोज सिंह, राजेश यादव, प्रकाश पांडेय, संजय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments