गुरुवार की सुबह कॉलोनी के लोगों ने एक गड्ढे में उसका शव देखा और तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया.
- पानी भरे गड्ढे से मिला शव, शरीर पर चोट के गहरे निशान
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच शुरू
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर कुंवर नगर कॉलोनी में बुधवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक का शव पानी से भरे एक गड्ढे से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान वीर कुंवर नगर निवासी दिनेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार उर्फ मनीष के रूप में की गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक बुधवार की शाम से ही घर से बाहर था और देर रात तक नहीं लौटा. गुरुवार की सुबह कॉलोनी के लोगों ने एक गड्ढे में उसका शव देखा और तुरंत इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया.
शव को देखने के बाद पुलिस को युवक की मौत संदिग्ध प्रतीत हुई. मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया हो.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
फिलहाल इस घटना से वीर कुंवर नगर कॉलोनी में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कॉल डिटेल्स के आधार पर भी जांच में जुटी है.
0 Comments