पदाधिकारी या कर्मी का स्थानांतरण निषिद्ध किया गया है. बक्सर के जिला पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि जब तक यह पुनरीक्षण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार का स्थानांतरण लागू नहीं होगा.
- बक्सर नगर परिषद में कुमार ऋत्विक की तैनाती फिलहाल टली
- चौसा नगर परिषद में रानी कुमारी को भी नहीं मिल पाएगा तत्काल प्रभार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर आवास एवं विकास विभाग द्वारा हाल ही में जिले के तीन नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों का तबादला किया गया था. कुमार ऋत्विक को बक्सर नगर परिषद का कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया था, वहीं रानी कुमारी को चौसा नगर परिषद का प्रभार सौंपा गया था. इसके पूर्व मनीष कुमार को बक्सर नगर परिषद का ईओ नियुक्त करते हुए चौसा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था, जबकि वे डुमरांव में कार्यरत थे. बाद में इस आदेश को भी बदल दिया गया और मनीष कुमार का दाउदनगर तबादला हो गया था, लेकिन अब इन सभी तबादलों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.
यह निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में लिया गया है. आयोग के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के कार्य के दौरान किसी भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी या कर्मी का स्थानांतरण निषिद्ध किया गया है. बक्सर के जिला पदाधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि जब तक यह पुनरीक्षण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार का स्थानांतरण लागू नहीं होगा.
जारी आदेश में कहा गया है कि पुनरीक्षण कार्य के सफल संपादन के लिए जिले में कई पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति एईआरओ, बीएलओ और पर्यवेक्षक के रूप में की गई है. इस कार्य के बीच में किसी भी स्थानांतरित पदाधिकारी को विरमित करने से निर्वाचन कार्य प्रभावित होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल सभी तबादलों पर रोक लगा दी गई है.
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों, निर्वाची पदाधिकारियों, शाखा प्रमुखों और अन्य अधिकारियों को इस आदेश की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. अब पुनरीक्षण कार्य समाप्त होने के बाद ही स्थानांतरित अधिकारियों को उनके नवीन पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने दिया जाएगा.
0 Comments