ये उपहार पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी. इनमें से कई छात्राएं दूर-दराज से पढ़ाई के लिए आती हैं, जिनके लिए यह साइकिलें विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होंगी.
- आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में आयोजित हुआ सेवा शिविर
- रोटरी अध्यक्ष डॉ. दिलशाद बोले – नारी शक्ति ही देश की असली ताकत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शिक्षा को प्रोत्साहन देने और निर्धन परिवारों की बालिकाओं को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब बक्सर द्वारा मंगलवार को एक प्रेरणादायी पहल की गई. रोटरी क्लब द्वारा गोद लिए गए आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय में सुबह 10 बजे से बैग एवं साइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की 30 छात्राओं के बीच स्कूल बैग तथा 5 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई.
इस शिविर की खास बात यह रही कि 30 स्कूल बैग क्लब के सदस्य रामाशंकर सिंह द्वारा दान किए गए थे, जबकि 5 साइकिलें रोटरी बक्सर के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम की ओर से प्रदान की गईं. ये उपहार पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी. इनमें से कई छात्राएं दूर-दराज से पढ़ाई के लिए आती हैं, जिनके लिए यह साइकिलें विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होंगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिलशाद आलम ने की, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा – "नारी शक्ति को सशक्त करना समय की मांग है. यदि बेटियां पढ़ेंगी, तो परिवार, समाज और देश तीनों मजबूत होंगे." उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रोटरी क्लब आगे भी ऐसे सेवा कार्यों को जारी रखेगा.
कार्यक्रम में क्लब के कई सदस्यगण उपस्थित रहे जिनमें कोषाध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह, सचिव एस एम साहिल, पूर्व अध्यक्ष राजेश केशरी, आगामी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष सोनू वर्मा, रोटेरियन मीना सिंह और सुनीता सिंह शामिल रहीं. विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद थे.
रामाशंकर सिंह, जो इस कार्यक्रम के चेयरमैन भी थे, ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना उनका व्यक्तिगत उद्देश्य है. उन्होंने यह भी अपील की कि समाज के अन्य सक्षम लोग भी आगे आकर इस प्रकार के कार्यों में भाग लें.
रोटेरियन मीना सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा – "रोटरी बक्सर इस वर्ष ऐतिहासिक कार्यों की श्रृंखला में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा. यह शिविर उसी दिशा में पहला कदम है." उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्लब की प्रतिबद्धता दोहराई.
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने रोटरी क्लब का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार से सहयोग मिलता रहेगा. निश्चित रूप से रोटरी बक्सर का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणा है, जिससे अन्य संगठन भी सीख लेकर शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में आगे आ सकते हैं.
0 Comments