वक्ताओं ने पार्टी के पांच प्रमुख संकल्पों – बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, युवाओं का पलायन रोकना, महिलाओं को सस्ता ऋण, बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन और किसानों को खेती से लाभकारी आमदनी – पर विस्तृत चर्चा की.
- चौसा में जन सुराज पार्टी की बदलाव सभा, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता
- महिलाओं, युवाओं और किसानों ने जन संवाद में दिखाई भागीदारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर जिले के चौसा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा बाजार स्थित रामलीला मंच पर जन सुराज पार्टी द्वारा 15 जुलाई को "जन संवाद बिहार बदलाव सभा" का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और अंत में जन सुराज पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की.
सभा के मुख्य वक्ता शाहाबाद चुनाव अभियान समिति के प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि बिहार को बदलाव की जरूरत है – न केवल सरकार में, बल्कि पूरी व्यवस्था और नेतृत्व में. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि एक पारदर्शी, जवाबदेह और भागीदारी आधारित राजनीतिक संस्कृति स्थापित करना है.
सभा की शुरुआत जन सुराज संकल्प गीत से हुई. इसके बाद वक्ताओं ने पार्टी के पांच प्रमुख संकल्पों – बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, युवाओं का पलायन रोकना, महिलाओं को सस्ता ऋण, बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन और किसानों को खेती से लाभकारी आमदनी – पर विस्तृत चर्चा की.
सभा में मंच पर सऊद आलम (कार्यक्रम प्रभारी), नरेंद्र मिश्रा (युवा प्रभारी), रेखा कुशवाहा (जिला महासचिव), अंशु श्रीवास्तव (महिला अध्यक्ष) समेत कई जिला स्तरीय नेता मौजूद रहे.
कार्यक्रम की खास बात रही स्थानीय जनता की खुलकर भागीदारी. महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों और किसानों ने न सिर्फ अपनी समस्याएं रखीं, बल्कि बदलाव के लिए एकजुटता भी दिखाई.
सऊद आलम ने कहा कि पिछले साढ़े तीन दशक से बिहार में जाति और समुदाय के नाम पर वोट मांगे गए, लेकिन अब जनता विकल्प चाहती है.
रेखा कुशवाहा ने कहा कि अब समय है कि वोट अपने भविष्य को देखकर दें, न कि जात-पात के नाम पर.
अंशु श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार को बदलना है, तो महिलाओं की भागीदारी निर्णायक होनी चाहिए.
नरेंद्र मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे बदलाव की इस यात्रा में भागीदार बनें.
सभा का संचालन जिला प्रवक्ता अजय मिश्रा ने किया और अंत में यह संकल्प लिया गया कि सहाबाद क्षेत्र में जन संवाद और बिहार बदलाव यात्रा को और तेज किया जाएगा.
इस अवसर पर बी.आर. दास, बसंती देवी, विकास राज, गोलू दूबे, महेंद्र पांडेय, शैलेश कुशवाहा, चंदन चौधरी, बनारसी पांडेय, अशोक पांडे, कृष्णा श्रीवास्तव, गुड़िया देवी, पिंटू उपाध्याय, जगदंबा वैद, काली चरण यादव, राम निवास यादव, बंटी सरपंच, ममता देवी, रुबी किन्नर, रवि सिन्हा, अजीत सम्राट, आकाश चौबे, चमन मिश्रा, मनोज केसरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
0 Comments