इस क्रम में भू-अर्जन हेतु हितबद्ध रैयतों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए 13 जुलाई 2025 को एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा. यह कैम्प बक्सर अंचल के Package-II क्षेत्र के अंतर्गत मौजा जासो, अहिरौली, पाण्डेयपट्टी और अन्य गांवों के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित होगा. यह कैम्प जासो के जगजीवन नगर में एनएचएआई के प्लांट के पास लगा है.
- कैम्प में होगा दस्तावेज़ सत्यापन, मौके पर ही मुआवजा भुगतान की कार्रवाई
- रैयतों से आवेदन लेने सदर अंचल अधिकारी व अन्य रहेंगे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 319ए (मोहनिया-रामगढ़-चौसा-बक्सर) के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. इस क्रम में भू-अर्जन हेतु हितबद्ध रैयतों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए 13 जुलाई 2025 को एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा. यह कैम्प बक्सर अंचल के Package-II क्षेत्र के अंतर्गत मौजा जासो, अहिरौली, पाण्डेयपट्टी और अन्य गांवों के लिए पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित होगा. यह कैम्प जासो के जगजीवन नगर में एनएचएआई के प्लांट के पास लगा है.
इस दौरान कैम्प स्थल पर ही आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ दस्तावेज़ों की जाँच और मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
ये हैं कैम्प से जुड़े मुख्य निर्देश—
आवेदन पत्र की व्यवस्था: जिला भू-अर्जन कार्यालय को निर्देश दिया गया है कि वह सभी प्रपत्रों की पर्याप्त मात्रा कैम्प में उपलब्ध कराए ताकि रैयतों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
दस्तावेज़ों की जाँच : अंचल अधिकारी बक्सर अपने निरीक्षक, हल्का कर्मचारी और अमीन के साथ कैम्प में उपस्थित रहेंगे. सभी राजस्व अभिलेखों को साथ लाना अनिवार्य किया गया है ताकि आवेदन पत्रों की जाँच वहीं की जा सके.
विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी : रैयतों की अधिक संख्या में उपस्थिति को देखते हुए नगर थाना एवं बक्सर (मुफस्सिल) थाना को पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
प्रचार-प्रसार : अंचल अधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि माइक के माध्यम से गांव-गांव प्रचार कर रैयतों को कैम्प की जानकारी दी जाए. इसके साथ ही पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी सूचित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.
जिला जन संपर्क पदाधिकारी, बक्सर ने यह जानकारी देते हुए रैयतों से अपील की है कि वे सभी जरूरी कागजातों के साथ कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन करें, ताकि उन्हें निर्धारित मुआवजा शीघ्रता से मिल सके.
यह भी पढ़ें : बक्सर से मोहनिया तक बनेगा नया बाइपास : 22 पुलों का निर्माण प्रस्तावित, 10 दिसंबर को लगेगा मुआवजे के लिए कैंप
0 Comments