सावन में नई परंपरा : BLOOD बक्सर ने शुरु किया रक्तदान महाअभियान ..

बताया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने का माध्यम है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य की भी जांच का अवसर प्रदान करता है. 










                                           




  • माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर में आयोजित हुआ पहला महादान शिविर, 14 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
  • "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" अभियान के तहत युवाओं से की गई रक्तदान की अपील

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सावन के पावन मास के शुभारंभ पर BLOOD बक्सर संस्था द्वारा शनिवार को माँ तपेश्वरी देवी ब्लड सेंटर में महादान शिविर का आयोजन किया गया. "शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा" थीम पर आधारित इस शिविर का उद्घाटन डॉ. मेजर पी के पांडेय और रोटेरियन सुमित मानसिंका ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर रविशंकर शर्मा और प्रियेश भी उपस्थित रहे.

रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में कुल 14 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. इनमें रक्तवीरांग्ना नाजिया परवीन, असरफ हुसैन, साहिल अंसारी, अभिजीत केशरी, फैज़ान रेन, बाल्मीकि पांडेय, चन्दन कुमार, छोटेलाल, सोनू कुमार और गोलू कुशवाहा प्रमुख रूप से शामिल रहे.

BLOOD बक्सर के नसीम नायक ने बताया कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने का माध्यम है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य की भी जांच का अवसर प्रदान करता है. रक्तदान से पहले व बाद में ब्लड प्रेशर, नाड़ी, तापमान, हीमोग्लोबिन सहित HIV, हेपेटाइटिस B व C और सिफिलिस जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाती है, जो पूरी तरह निःशुल्क होती है.

रवि रंजन पांडेय ने बताया कि एक यूनिट रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है. वहीं संस्था के उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने जानकारी दी कि यह इस माह का पहला रक्तदान शिविर था. अगला शिविर 15 जुलाई मंगलवार को प्रस्तावित है. इच्छुक युवा BLOOD बक्सर से 8804433322 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इस सफल आयोजन में BLOOD के नसीम नायक, रविरंजन पांडेय, चन्दन कुमार, सोनू पटेल, चितरंजन यादव समेत माँ तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक के संतोष पांडेय और इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र, माखनभोग हीरो, पीपी रोड का विशेष योगदान रहा. सभी रक्तदाताओं को BLOOD, MTD और इंद्रलोक वाणी की ओर से मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.










Post a Comment

0 Comments