वीडियो : सावन की पहली सोमवारी से पहले आज रामरेखा घाट होगा अतिक्रमणमुक्त, ट्रैफिक प्लान भी तैयार ..

एक ओर जहां यातायात को लेकर विशेष रूट प्लान लागू किया गया है, वहीं दूसरी ओर रामरेखा घाट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की योजना को भी अमल में लाया जा रहा है. रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी की निगरानी में रामरेखा घाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.











                                           




  • श्रावण मास के लिए बक्सर पुलिस ने जारी किया विशेष यातायात योजना, कुछ मार्गों पर भारी वाहनों की नो-एंट्री
  • तीन रूटों पर चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, पार्किंग की भी हुई व्यापक व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सावन की पहली सोमवारी पर कांवरियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. एक ओर जहां यातायात को लेकर विशेष रूट प्लान लागू किया गया है, वहीं दूसरी ओर रामरेखा घाट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की योजना को भी अमल में लाया जा रहा है. रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी की निगरानी में रामरेखा घाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

जिला पुलिस की ओर से श्रावण मास के दौरान हर रविवार, सोमवार और महाशिवरात्रि (20 और 21 जुलाई) के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. इस दौरान नाथ बाबा घाट और रामरेखा घाट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

चार पहिया वाहनों को बक्सर गोलंबर, बाईपास और ज्योति चौक होते हुए आईटीआई रोड मठिया मोड़ तक आने-जाने की अनुमति दी गई है. इटाढ़ी की ओर जाने वाले वाहनों को गोलंबर से बाईपास, फिर ज्योति चौक और कचहरी होकर भेजा जाएगा.

ऑटो और ई-रिक्शा के लिए प्रशासन ने तीन रूट निर्धारित किए हैं – पहला रूट गोलंबर से रेलवे स्टेशन तक, दूसरा ज्योति चौक से नाथ बाबा मोड़ और तीसरा ज्योति चौक से मठिया मोड़ तक. कुछ संवेदनशील मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा. इनमें थाना चौक से रामरेखा घाट तथा तड़का नाला से रामरेखा घाट तक के मार्ग शामिल हैं. ज्योति प्रकाश चौक से थाना चौक तक केवल दोपहिया वाहनों को ही चलने की अनुमति होगी.

भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है. पार्किंग के लिए ज्योति चौक से अंबेडकर चौक के बीच की सड़क, आईटीआई रोड का किनारा, किला मैदान और उसके पीछे के क्षेत्र को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा थाना चौक मार्ग के दोनों ओर भी दोपहिया वाहनों की पार्किंग की अनुमति होगी.

रविवार और सोमवार को सुबह 4:00 बजे से 10:00 बजे तक तथा महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या 21 जुलाई को शाम 4:00 बजे से अगले दिन सुबह 10:00 बजे तक बक्सर शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments