वीडियो : बक्सर के अपराधी के साथ भोजपुर जिले में मुठभेड़, दो घायलों समेत तीन गिरफ्तार ..

एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा गया. इसमें दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस हिरासत में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में से दो बक्सर जिले के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा भोजपुर का है.

पुलिस अभिरक्षा में घायल अपराधी









                                           



- बिहियां में पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी घायल, तीसरा गिरफ्तार
- पटना के पारस अस्पताल हत्याकांड से जुड़े होने का हुआ खुलासा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर/आरा : भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधियों को पकड़ा गया. इसमें दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पुलिस हिरासत में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में से दो बक्सर जिले के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा भोजपुर का है.

घटना सोमवार सुबह लगभग 5 बजे की है. कटिया रोड के पास बिहियां थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने हथियारबंद अपराधियों को घेर लिया. पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन जवाब में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें दो अपराधी बलवन्त कुमार सिंह (लिलाधरपुर, चक्की, बक्सर) और रविरंजन कुमार सिंह (चकड़ही, बिहियां, भोजपुर) घायल हो गए. तीसरे अपराधी अभिषेक कुमार (परसिया, चक्की, बक्सर) को सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया गया.

मौके से पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैग्जीन और चार कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने खुलासा किया कि वे पटना के पारस अस्पताल में हुए एक चर्चित हत्याकांड में भी शामिल थे. फिलहाल तीनों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक भोजपुर के अनुसार, यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments