बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण कर बोले रेडक्रॉस सचिव – बच्चों की सुरक्षा को लेकर रहें ज्यादा सतर्क ..

कहा कि बाढ़ के समय बच्चों की जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. ऐसे में बच्चों को अकेला न छोड़ें और उन्हें पानी वाले स्थानों के पास न जाने दें.










                                           





● डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने गंगा के किनारे बसे गांवों में पहुंचकर लोगों को किया जागरूक
● कहा – स्थिति पर नजर रखें, पानी बढ़ते ही सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने दियारा इलाके और गंगा के किनारे बसे गांवों में पहुंचकर स्थानीय लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों को सचेत किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय बच्चों की जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है. ऐसे में बच्चों को अकेला न छोड़ें और उन्हें पानी वाले स्थानों के पास न जाने दें.

डॉ. तिवारी ने बताया कि रेडक्रॉस की टीम लगातार जिले में निगरानी रख रही है. यदि कहीं भी लोगों को सहायता की जरूरत होगी तो टीम हरसंभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें और जैसे ही जलस्तर खतरे के निशान को पार करे, तत्काल सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करें.

इस दौरान उन्होंने घाट किनारे रह रहे लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी जानीं. लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन और रेडक्रॉस पूरी तरह सजग है.

डॉ. तिवारी ने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन किसी भी आपात स्थिति के लिए खुद को पहले से तैयार रखें. उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार सामग्री, पीने का साफ पानी और सूखा खाद्यान्न पहले से सहेज कर रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर दिक्कत न हो.











Post a Comment

0 Comments