ईवीएम से मतदान अब आसान : बक्सर व डुमरांव में शुरु हुआ प्रदर्शन केंद्र

कहा कि ईवीएम को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि जब मतदाता एक बार खुद मतदान प्रक्रिया को समझ लेंगे, तो वे आत्मविश्वास के साथ वोटिंग कर सकेंगे.

केन्द्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

 









                                           




  • विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाताओं को सिखाई जा रही पूरी प्रक्रिया
  • जिलाधिकारी ने स्वयं मतदान कर बताया तरीका, आम लोगों ने भी लिया अनुभव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले डुमरांव अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने इसका शुभारंभ करते हुए आम नागरिकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने खुद ईवीएम पर बटन दबाकर मतदान का तरीका दिखाया और उपस्थित लोगों को भी अभ्यास कराया.

यह केंद्र मुख्य रूप से ब्रह्मपुर (199) और डुमरांव (201) विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए शुरू किया गया है. यहां लोग ईवीएम से वोट डालने का अभ्यास कर सकते हैं, ताकि चुनाव के दिन उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. केंद्र पर आम लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है कि ईवीएम पर वोट कैसे डाला जाता है और किस प्रकार वे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं गोपनीय तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.

इसी तरह बक्सर (200) और राजपुर (202) विधानसभा क्षेत्रों के लिए बक्सर अनुमंडल कार्यालय में भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना की गई है. ये दोनों केंद्र बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा तक नियमित रूप से संचालित रहेंगे.

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने कहा कि ईवीएम को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रांति दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि जब मतदाता एक बार खुद मतदान प्रक्रिया को समझ लेंगे, तो वे आत्मविश्वास के साथ वोटिंग कर सकेंगे.

इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव और अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments