स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर कैडेट चैंपियनशिप के लिए किया गया है. प्रतियोगिता की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी, जिसमें ये खिलाड़ी बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगे.
![]() |
मेडल के साथ खिलाड़ी |
- दानापुर में आयोजित प्रतियोगिता में सभी 10 प्रतिभागियों ने जीते पदक
- 6 स्वर्ण व 4 रजत पदकों के साथ बक्सर का परचम लहराया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दिनांक 26 और 27 जुलाई 2025 को दानापुर स्थित होली क्रॉस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सब जूनियर कैडेट जूडो चैंपियनशिप में बक्सर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया. प्रतियोगिता में जिले से कुल 10 जुडोका शामिल हुए, जिनमें सभी ने पदक अपने नाम किया.
बक्सर के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण और 4 रजत पदक जीतकर सबको चौंका दिया. स्वर्ण पदक विजेताओं में समर उपाध्याय (30 किग्रा), हिमांशु कुमार (35 किग्रा), आलोक कुमार (50 किग्रा), वैष्णवी कुमारी (48 किग्रा), बालमुकुंद कुमार (55 किग्रा) और सत्यम चौबे (73 किग्रा) शामिल रहे. वहीं रजत पदक प्राप्त करने वालों में राहुल कुमार (55 किग्रा), श्रद्धा नंदनी (40 किग्रा), सुनील कुमार (35 किग्रा) और सिमरन कुमारी (48 किग्रा) का नाम शामिल है.
इनमें से स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय स्तर की सब जूनियर कैडेट चैंपियनशिप के लिए किया गया है. प्रतियोगिता की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी, जिसमें ये खिलाड़ी बक्सर का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस अवसर पर बक्सर जिला जूडो संघ के सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, कोच कृष्णा कुमार, उत्सव कुमार एवं रवि गुप्ता उपस्थित थे. सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. जिले में खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है.
0 Comments