मामला छात्रों के द्वारा छात्रावास ना खाली किए जाने तथा वहां चल रहे निर्माण कार्य में प्रावधान और मनमानी कराए जाने से संबंधित था. संबंधित अधिकारियों ने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को जल्द से जल्द नए भवन में चले जाने का निर्देश दिया है.
![]() |
छात्रावास के सामने मौजूद छात्र |
- कल्याण छात्रावास के छात्रों को नए भवन में जाने का दिया निर्देश
- कोइरपुरवा में पुराने कल्याण छात्रावास को महिला छात्रावास किया गया है घोषित
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के कोइरपुरवा स्थित कल्याण छात्रावास में उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब गुरुवार की शाम वहां प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी एक साथ पहुंच गए. मामला छात्रों के द्वारा छात्रावास ना खाली किए जाने तथा वहां चल रहे निर्माण कार्य में प्रावधान और मनमानी कराए जाने से संबंधित था. संबंधित अधिकारियों ने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को जल्द से जल्द नए भवन में चले जाने का निर्देश दिया है.
दरअसल, इस छात्रावास को महिला छात्रावास घोषित किए जाने के बाद यहां रह रहे छात्रों को 11 नंबर लख के समीप स्थित नए छात्रावास में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी छात्रों को यह निर्देशित किया गया है कि वह वहां चले जाए लेकिन अभी कई छात्र कल्याण छात्रावास पुराने भवन में ही रह रहे हैं. इसी बीच प्रशासन को यह सूचना मिली कि वहां जो दीवार आदि का निर्माण हो रहा है. उसे भी छात्रों के द्वारा मनमाने ढंग से कराया जा रहा है. इस सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य तथा कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार गुरुवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे छात्रावास में पहुंचे उनके साथ नगर थानाध्यक्ष तथा पुलिस बल भी मौजूद था. उन्होंने छात्रों से बात की और यह कहा कि जब उनके लिए नए भवन का निर्माण हो गया है तो उन्हें जल्द से जल्द वहां चले जाना चाहिए था, ऐसे में अब तक वह वहां क्यों नहीं गए? साथ ही मनमाने ढंग से कराए जा रहे निर्माण को लेकर भी उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि निर्माण में किसी तरह की बाधा ना पहुंचाई जाए.
इस मामले में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सूचना के आलोक में प्रशासनिक की वहां पहुंची थी और वहां रह रहे छात्रों को जल्द से जल्द नए छात्रावास में जाने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है. साथ ही यह कहा गया है कि वह किसी भी तरह से निर्माण कार्य में मनमानी न करें. मौके पर भीम आर्मी के नेता अनिल कुमार साथ ही कई छात्र भी मौजूद रहे.
0 Comments