किसान चौपाल में उमड़ा जनसैलाब, सुधाकर सिंह बोले - गांव उजड़ने नहीं देंगे, 5 लाख मुआवजा दिलवाना तय ..

सांसद व राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि चौसा थर्मल से प्रभावित हर किसान और मजदूर की मांग पूरी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आर एंड आर पॉलिसी के तहत 3.90 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन हमारी कोशिश है कि यह बढ़कर 5 लाख रुपये तक पहुंचे. 










                                           




  • थर्मल प्लांट, सड़क निर्माण और बाहरी बहाली के खिलाफ गरजी किसान सभा
  • फर्जी बीज-खाद घोटाले से भी उठी आवाज, नेताओं ने किसानों से एकजुट होने की अपील की

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बनारपुर पंचायत भवन पर शनिवार को आयोजित किसान चौपाल में हजारों की संख्या में किसान और मजदूर जुटे. चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित लोगों की समस्याओं और अन्य मुद्दों को लेकर हुए इस जनजागरण कार्यक्रम में किसानों की ताकत एकजुट नजर आई. चौपाल की अध्यक्षता शैलेश राय ने की जबकि संचालन विजय नारायण राय ने किया.

मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद स्थानीय सांसद व राजद किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने कहा कि चौसा थर्मल से प्रभावित हर किसान और मजदूर की मांग पूरी होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में आर एंड आर पॉलिसी के तहत 3.90 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन हमारी कोशिश है कि यह बढ़कर 5 लाख रुपये तक पहुंचे. मजदूरों को 750 दिन की मजदूरी की स्वीकृति मिल चुकी है और वर्षा खत्म होते ही विस्थापित परिवारों के लिए 13 एकड़ में कॉलोनी बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

सुधाकर सिंह ने एनएच 319ए के रूट को लेकर कहा कि गांव उजाड़ कर सड़क नहीं बनने दी जाएगी. उन्होंने कर्मनाशा के किनारे से मैरीन ड्राइव जैसे वैकल्पिक रूट की मांग करते हुए किसानों से आंदोलन तेज करने का आह्वान किया.

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा नहीं मिलना अन्याय है. चौसा थर्मल में स्थानीय लोगों की उपेक्षा और बाहरी बहाली स्वीकार्य नहीं है. अगर 90% से अधिक स्थानीय युवाओं को बहाल नहीं किया गया तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अशोक प्रसाद सिंह ने बीज, खाद और कीटनाशक घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान की नरसिंह गोयल की सहकारी समिति और गौरीशंकर शाह की महालक्ष्मी कंपनी नकली उत्पाद सप्लाई कर रही है जिससे किसान तबाह हो रहे हैं. बरौनी डेयरी में भी किसानों का शोषण हो रहा है.

चौपाल में चौसा प्रभावित किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि किसान दमन और झूठे मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. वे अपने हक की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगे.

चौपाल को मोहन यादव, इसराइल खान, नंदकुमार राम, घनश्याम चौधरी, सुरेंद्र सिंह, बसंती देवी, पंकज उपाध्याय, राम प्रवेश सिंह और सत्येंद्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.










Post a Comment

0 Comments