बक्सर में 10 जुलाई को आयोजित होगा रक्तदाता सम्मान समारोह ..

समारोह में बिहार के सभी जिलों से साथ ही देश के अन्य राज्यों से आए रक्तदाता और रक्तसेवी संस्थाएं शिरकत करेंगी. पहली बार ऐसा अवसर होगा जब रक्तदान को समर्पित जज़्बे को राज्यस्तरीय मंच पर सम्मानित किया जा रहा है.









                                           




- पहली बार राज्य और देश के कई राज्यों के रक्तवीरों को किया जाएगा सम्मानित
- होटल वैष्णवी क्लार्क में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शिक्षा स्थली बक्सर में 10 जुलाई 2025 को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा. ‘ब्लड बक्सर’ के सौजन्य से आयोजित यह 'रक्तदाता सम्मान समारोह 2025' बक्सर के बाईपास रोड स्थित होटल वैष्णवी क्लार्क में गुरुवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से आरंभ होगा.

इस समारोह में बिहार के सभी जिलों से साथ ही देश के अन्य राज्यों से आए रक्तदाता और रक्तसेवी संस्थाएं शिरकत करेंगी. पहली बार ऐसा अवसर होगा जब रक्तदान को समर्पित जज़्बे को राज्यस्तरीय मंच पर सम्मानित किया जा रहा है. आयोजन के निमंत्रण पत्र में कहा गया है— "जो अन्न दे वह अन्नदाता, जो धन दे वह धनदाता, जो विद्या दे वह विद्यादाता, पर जो रक्त दे वह जीवनदाता कहलाता है."

ब्लड बक्सर के संस्थापक संचालक प्रियेश ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल एक समारोह आयोजित करना नहीं, बल्कि एक ऐसे युग की नींव रखना है जहां किसी की जान केवल खून की कमी से न जाए. उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, और इसी विचार को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह आयोजन हो रहा है.

इस समारोह में राज्यभर के रक्तवीर योद्धा न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, बल्कि अपने अनुभव साझा कर अगली पीढ़ी को रक्तदान के लिए प्रेरित भी करेंगे. ब्लड बक्सर द्वारा यह पहला आयोजन है, लेकिन इसे हर वर्ष और अधिक प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया गया है.










Post a Comment

0 Comments