बक्सर में मोहर्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, ताजिया मार्ग पर होगी कड़ी निगरानी ..

तय किया गया कि ताजिया जुलूस के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें. 










                                           





- शांति समिति की बैठक में विभागों को दिए गए सख्त निर्देश
- असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की खास नजर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: मोहर्रम को लेकर बक्सर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय बक्सर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने की. इसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात प्रभारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में तय किया गया कि ताजिया जुलूस के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करें.

नगर परिषद को निर्देश मिला कि मोहर्रम से पहले सभी चौक-चौराहों, संकरी गलियों और ताजिया मार्गों की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए. विद्युत विभाग को कहा गया कि जर्जर तारों की मरम्मत कर लें ताकि न तो जुलूस में बाधा हो और न ही शॉर्ट सर्किट की आशंका रहे.

भवन प्रमंडल को भी जिम्मेदारी दी गई कि प्रमुख स्थलों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करें. साथ ही भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. सभी अंचलाधिकारियों और थानाध्यक्षों को निर्देश मिला कि वे पूरे मोहर्रम के दौरान सतर्कता बरतें और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें.









Post a Comment

0 Comments