डॉक्टर्स डे पर तनिष्क बक्सर ने किया सेवा भाव को नमन, डॉ अशोक श्रीवास्तव और डॉ आरएन वर्मा को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ..

बताया कि इस वर्ष की थीम ‘Behind The Mask: Who Heals The Healers’ रखी गई है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि डॉक्टर्स जो हमेशा दूसरों की तकलीफ को दूर करने में लगे रहते हैं, वे अक्सर अपने मानसिक और भावनात्मक संघर्षों को अनदेखा कर देते हैं.









                                           




  • IMA प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ गेट-टुगेदर, जिले भर से जुटे डॉक्टर्स
  • थीम रही - ‘Behind The Mask: Who Heals The Healers’, डॉक्टर्स के मानसिक संघर्षों पर डाला गया प्रकाश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैं. इसी सेवा और समर्पण को नमन करते हुए टाटा समूह के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (बक्सर) द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक गेट-टुगेदर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बक्सर जिला के अनेक सम्मानित डॉक्टर्स ने सहभागिता निभाई.

इस अवसर पर डॉ अशोक श्रीवास्तव एवं डॉ आरएन वर्मा को उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए IMA बक्सर के प्रेसिडेंट डॉ आर.एन. तिवारी एवं सेक्रेटरी डॉ रितेश चौबे विशेष रूप से मौजूद रहे.

तनिष्क (बक्सर) के बिजनेस एसोसिएट दीपक पांडेय ने जानकारी दी कि भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘Behind The Mask: Who Heals The Healers’ रखी गई है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि डॉक्टर्स जो हमेशा दूसरों की तकलीफ को दूर करने में लगे रहते हैं, वे अक्सर अपने मानसिक और भावनात्मक संघर्षों को अनदेखा कर देते हैं.

इस अवसर पर जिले भर से आए सभी डॉक्टर्स को निगम पांडेय, अगम पांडेय, दीपक पांडेय, प्रकाश पांडेय, अनुराग पांडेय एवं बक्सर तनिष्क के स्टोर मैनेजर मृणमय चटर्जी के द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. आयोजन के अंत में तनिष्क फैमिली की ओर से सभी डॉक्टर्स का आभार प्रकट किया गया.










Post a Comment

0 Comments