बक्सर विद्युत विभाग में तबादलों की आंधी, कई अफसर इधर से उधर ..

सूत्रों के अनुसार, यह स्थानांतरण विभागीय प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने और कार्य निष्पादन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. नई नियुक्तियों के बाद उपभोक्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में नए अधिकारियों से बेहतर सेवा की उम्मीद है.









                                           







  • डोभी, तियरा, सहार और कारिसाथ भेजे गए अधिकारी
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बदले गए अभियंता, उपभोक्ताओं में चर्चा तेज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विद्युत प्रमंडल में शनिवार को तबादलों की बड़ी लहर देखने को मिली, जिसमें सहायक व कनीय अभियंताओं समेत कई अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया. इस बदलाव से न केवल विभागीय हलकों में हलचल है, बल्कि उपभोक्ताओं में भी अपने नए अधिकारियों को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है.

तबादले की सूची के अनुसार शहरी सहायक विद्युत अभियंता शिवकुमार को डोभी भेजा गया है. वहीं डोभी में कार्यरत रामलखन राम को बक्सर अनुमंडल के लिए स्थानांतरित किया गया है. इसी तरह शहरी पूर्वी कनीय अभियंता सुमित को गया भेजा गया है और गया से राहुलदेव को उनकी जगह नियुक्त किया गया है.

शहरी पश्चिमी क्षेत्र में भी बदलाव हुआ है. यहां कार्यरत अजीत का स्थानांतरण तियरा कर दिया गया है, जबकि तियरा के अभिषेक सक्सेना अब बक्सर के शहरी पश्चिमी क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ग्रामीण इलाकों में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. चक्की के अमित को भोजपुर के कारिसाथ भेजा गया है, जबकि कारिसाथ के मनीष को चक्की लाया गया है. नया भोजपुर के चंदन को सहार (भोजपुर) भेजा गया है और सहार में कार्यरत जेई जितेंद्र को नया भोजपुर में तैनात किया गया है.

सूत्रों के अनुसार, यह स्थानांतरण विभागीय प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने और कार्य निष्पादन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. नई नियुक्तियों के बाद उपभोक्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में नए अधिकारियों से बेहतर सेवा की उम्मीद है.







Post a Comment

0 Comments