कहा कि नितिन नवीन ने हमेशा बक्सर के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का यहां कोई जनप्रतिनिधि न होने के बावजूद मंत्री ने कभी विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी.
![]() |
मंत्री के साथ भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश पांडेय और रूपेश |
- प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने बक्सर के लिए दी बड़ी मंजूरी
- भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने जताया आभार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पथ निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन ने बक्सर की जनता को बड़ी सौगात दी है. इटाढ़ी रोड के इटाढ़ी बाजार स्थित 1.5 किलोमीटर लंबे हिस्से के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की स्वीकृति दी गई है. इस योजना पर 11 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सड़क का चौड़ीकरण दोनों ओर 5.5 मीटर किया जाएगा और बीच में डिवाइडर भी बनेगा, जिससे यातायात सुगम और सुरक्षित हो सके.
बक्सर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश पाण्डेय ने इस स्वीकृति के लिए प्रभारी मंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि नितिन नवीन ने हमेशा बक्सर के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का यहां कोई जनप्रतिनिधि न होने के बावजूद मंत्री ने कभी विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी.
अविनाश पाण्डेय ने नितिन नवीन को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनकी पहल से जिले में आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या भी काफी हद तक समाप्त होगी.
उन्होंने आगे कहा कि बक्सर की जनता की ओर से प्रभारी मंत्री नितिन नवीन को कोटिशः आभार व्यक्त किया जाता है.
0 Comments