मैराथन 2025 की तैयारियों को लेकर रोटरैक्ट क्लब की बैठक ..

बताया कि यह आयोजन मैराथन के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. इस वर्ष की दौड़ में विजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार के साथ-साथ चांदी के मेडल भी प्रदान किए जाएंगे. 









                                           






  • 14 अगस्त को होगा आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और चांदी का मेडल
  • 200 से अधिक धावकों के भाग लेने की संभावना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरैक्ट क्लब बक्सर की नियमित बैठक में आगामी 14 अगस्त को आयोजित होने वाली मैराथन 2025 की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने इस दौड़ को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

क्लब सचिव सुजीत गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन मैराथन के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. इस वर्ष की दौड़ में विजेताओं को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार के साथ-साथ चांदी का मेडल भी प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड से लगभग 200 से अधिक धावकों के भाग लेने की संभावना है.

उन्होंने आगे कहा कि यह दौड़ प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की जाती है और इस वर्ष भी इसे विशेष रूप से यादगार बनाने की तैयारी है. भाग लेने के इच्छुक धावक 12 अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं.

बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष सोनू वर्मा ने की. इस दौरान सदस्य वेद प्रकाश सागर, प्रीतम, राहुल, सूरज, राज प्रिंस और अमन उपस्थित थे.







Post a Comment

0 Comments