कहा कि यह चैंपियनशिप युवाओं को खेल कौशल निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी.
- 24 अगस्त की बजाय 31 अगस्त को होगा आयोजन
- बक्सर जिले के तैराकों से की गई भागीदारी की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शाहाबाद प्रक्षेत्र तैराकी चैंपियनशिप की तिथि में बदलाव किया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह प्रतियोगिता 24 अगस्त को होनी थी, लेकिन अब यह 31 अगस्त, रविवार को आयोजित होगी. आयोजनकर्ता और अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को किसी कारणवश प्रतियोगिता स्थगित की गई थी, जिसे अब नई तिथि पर कराने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता भोजपुर जिले के बामपाली स्थित माउंट लिटेरा जी स्कूल (राष्ट्रीय राजमार्ग-922 के समीप) में सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसमें शाहाबाद प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और अपने तैराकी कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
आयोजकों की ओर से विशेष रूप से बक्सर जिले के तैराकों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की गई है. कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने कहा कि यह चैंपियनशिप युवाओं को खेल कौशल निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी.
प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी और पंजीकरण के लिए इच्छुक खिलाड़ी 7281822768 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं, इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इसी क्रम में कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने ब्रह्मपुर प्रखंड के गोकुल जलाशय में स्थानीय युवाओं के लिए निःशुल्क तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया है. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के लोग तैराकी की बारीकियां सीख रहे हैं और आने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं.
0 Comments