24 घंटे बाद नदी से बरामद हुआ युवक का शव, गांव में मातम ..

पुलिस और ग्रामीण गोताखोर लगातार तलाश में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने लगभग दो घंटे तक सघन खोज अभियान चलाकर युवक का शव नदी से बाहर निकाला.




                                         





  • एसडीआरएफ की टीम ने भदौरा गांव के पास निकाला शव
  • परिवार में कोहराम, ग्रामीणों ने दी सांत्वना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव में कर्मनाशा नदी में स्नान करने के दौरान डूबे युवक अनीश कुमार का शव घटना के करीब 24 घंटे बाद गुरुवार को बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ की टीम ने भदौरा गांव के पास से शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बुधवार की शाम सोनपा निवासी शिव शंकर राम का पुत्र अनीश नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहराई और तेज धारा में बह गया. घटना के बाद से पुलिस और ग्रामीण गोताखोर लगातार तलाश में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. टीम ने लगभग दो घंटे तक सघन खोज अभियान चलाकर युवक का शव नदी से बाहर निकाला.

राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक की खोज में पुलिस, ग्रामीण और एसडीआरएफ ने लगातार प्रयास किया. गहरे पानी और तेज बहाव के कारण खोज में कठिनाइयां आ रही थीं, लेकिन अंततः शव को बरामद कर लिया गया.

अनीश दो भाइयों में बड़ा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी. उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं.







Post a Comment

0 Comments