उनका कहना था कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे मजबूत उपाय है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए. वहीं डॉ. उज्जवल ने इस कार्यक्रम को बक्सर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल बताया.
- साबित खिदमत अस्पताल में रोटरी बक्सर की पहल
- जागरूकता फैलाने पर दिया गया जोर, मुफ्त उपलब्ध है टीका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय के कैंसर से बचाव के लिए रोटरी बक्सर की ओर से साबित खिदमत अस्पताल, चीनी मिल परिसर में 31 अगस्त 2025 को विशेष टीकाकरण और जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर व आसपास के गांवों से लोग पहुंचे और कैंप का लाभ उठाया. कैंप का उद्घाटन रोटरी बक्सर के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने किया. उनका कहना था कि यह महत्वाकांक्षी अभियान खासकर किशोरियों और महिलाओं को गंभीर बीमारी से बचाने में कारगर साबित होगा.
इस दौरान रोटरी बक्सर के सचिव साहिल ने कहा कि संस्था लगातार ऐसे कैंप आयोजित करती रही है और यह पूरी तरह मुफ्त है. उनका कहना था कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे मजबूत उपाय है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ना चाहिए. वहीं डॉ. उज्जवल ने इस कार्यक्रम को बक्सर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल बताया.
डॉ. खालिद ने जानकारी दी कि ओरल कैंसर से लेकर सर्वाइकल कैंसर तक, एचपीवी वैक्सीन प्रभावी साबित होती है. उन्होंने कहा कि यदि बच्चियों को समय पर यह टीका दिया जाए तो कैंसर की संभावना काफी हद तक घट जाती है.
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि वैक्सीनेशन की 90 प्रतिशत सफलता दर है और इसे रोटरी क्लब पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि नौ वर्ष से ज्यादा उम्र की बच्चियों को दो डोज और 15 वर्ष से अधिक की बच्चियों को तीन डोज दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने अपील की कि जिले के हर स्कूल में इस अभियान की जानकारी पहुंचाई जाए.
कैंप में शायर और कवि साबित रोहतासवी ने भी रोटरी बक्सर की पहल की सराहना करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया. मौके पर ट्रेजरर सतेंद्र सिंह और रोटरेक्ट से सुजीत कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे.
इसी क्रम में सहयोगी के रूप में साबित खिदमत अस्पताल की ओर से इम्तियाज अंसारी, सोनम कुमारी, सोनम श्रीवास्तव, तरन्नुम, रुकसाना, अंजलि और नसीम भी आयोजन में सहयोग के लिए मौजूद थे। इस कैंप में कुल 26 बच्चियों का टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनमें प्रियंका, सलोनी, सुनिधि, अनीता, शांति, निक्की, नसीमा, सना, सुशीला समेत कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments