बताया कि इस दिन का इंतजार पूरे साल रहता है. उन्हें जैसे ही कार्यक्रम की जानकारी मिली, वे इसमें भाग लेने पहुंचीं. सभी ने एक स्वर में कहा कि उनका आशीर्वाद है कि पंकज उपाध्याय विधायक बनकर जीवनभर बहनों और जरूरतमंदों की सेवा करें तथा सबकी हिफाजत करें.
- चुरामनपुर के समीप निजी मैरेज हॉल में हुआ आयोजन
- राखी बांधकर बहनों ने जताई सुरक्षा और सेवा की उम्मीद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय द्वारा चुरामनपुर के निजी मैरेज हॉल में रक्षाबंधन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों महिलाएं पहुंचीं. बहनों ने उनके मस्तक पर तिलक लगाकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और विधायक बनने का आशीर्वाद दिया. पंकज उपाध्याय ने सभी बहनों को उपहार देते हुए जीवन के हर मोड़ पर उनकी रक्षा और सहयोग का वचन दिया.
महोत्सव में शामिल सुनीता देवी, राधिका देवी समेत कई महिलाओं ने बताया कि इस दिन का इंतजार पूरे साल रहता है. उन्हें जैसे ही कार्यक्रम की जानकारी मिली, वे इसमें भाग लेने पहुंचीं. सभी ने एक स्वर में कहा कि उनका आशीर्वाद है कि पंकज उपाध्याय विधायक बनकर जीवनभर बहनों और जरूरतमंदों की सेवा करें तथा सबकी हिफाजत करें.
कांग्रेस नेता पंकज उपाध्याय ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि एक साथ सैकड़ों बहनों ने राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते को और मजबूत किया. जीवन के हर मोड़ पर इनके सुख-दुख में खड़ा रहूंगा. जरूरत पड़ी तो रक्षा सूत्र की लाज बचाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दूंगा."
त्योहार का उत्साह
गौरतलब है कि पूरे जिले में रक्षाबंधन का उल्लास चरम पर है. बाजार रंग-बिरंगी राखियों से सजे हुए हैं. भीड़भाड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय है.
वीडियो :
0 Comments