बड़ी खबर : वरीय कोषागार पदाधिकारी पर जानलेवा हमला, घर में घुसकर हथौड़े से किए गए वार ..

बताया कि घायल पदाधिकारी का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने उनका फर्द बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल में पूछताछ की है. उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.




                                         





- पुलिस ने अस्पताल में लिया बयान, जांच में जुटी 

- सदर अस्पताल में किया जा रहा है इलाज हालत स्थिर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के वरीय कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान पर सोमवार की देर शाम उनके घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया. पांच की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए. स्वजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया गया कि रोज की तरह कामकाज निपटाकर सुकर पासवान अपने घर लौटे थे. उसी दौरान अचानक पांच व्यक्ति उनके घर में घुस गए और उन पर हथौड़े से कई वार कर दिए. हमले में उनके हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं. बाद में हमलावर हथौड़ा वहीं छोड़कर भाग निकले.इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. सौरव राय ने बताया कि घाव की गंभीरता का पता लगाने के लिए एक्स-रे कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी घबराने की स्थिति नहीं है और घायल अधिकारी की हालत नियंत्रण में है.

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इसी बीच सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि घायल पदाधिकारी का इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने उनका फर्द बयान दर्ज करने के लिए अस्पताल में पूछताछ की है. उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों ने इस हमले पर आक्रोश जताया है. उनका कहना है कि जब वरीय पदाधिकारी तक सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. पुलिस ने हमलावर की तलाश तेज कर दी है.







Post a Comment

0 Comments