इस मामले में झारखंड के देवघर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से ठगी के करीब 4 लाख 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
- झारखंड से दो आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस ने बरामद किए 4.90 लाख रुपये
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पुलिस सब इंस्पेक्टर युसूफ अंसारी, जो राजपुर थाने के थानाध्यक्ष रहने के साथ-साथ डीआईयू टीम के प्रमुख भी रह चुके हैं, से पीएम किसान योजना के नाम पर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में झारखंड के देवघर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से ठगी के करीब 4 लाख 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष अविनाश कश्यप ने बताया कि 26 जुलाई 2025 को पुलिस लाइन में तैनात एसआई युसूफ अंसारी के व्हाट्सएप पर पीएम किसान योजना के नाम से एक एपीके फाइल भेजी गई थी. फाइल को ओपन करने के लिए जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उनका सिम बंद हो गया. जब वह सिम चालू कराने के लिए कंपनी पहुंचे तो पता चला कि उनका आधार कार्ड भी ब्लॉक हो गया है. आधार कार्ड चालू कराने के बाद उन्होंने पाया कि उनके खाते से 5 लाख 48 हजार 887 रुपए गायब हो चुके हैं.
इस मामले में युसूफ अंसारी ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल व्हाट्सएप नंबर के आधार पर झारखंड के देवघर से मनोज दास और सुभाष दास को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 4 लाख 90 हजार रुपए भी बरामद किए गए.
गिरफ्तारी टीम में साइबर थानाध्यक्ष अविनाश कश्यप के साथ पुलिस निरीक्षक रामरतन पंडित, शुभम राम, श्रीकांत, डीआईयू के चंदन कुमार और पुलिस बल के जवान शामिल थे.
0 Comments