कहा कि यह पहल विरोध नहीं, बल्कि एक सकारात्मक स्नेह-भेंट है, ताकि प्रशासन महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा सके. कार्यक्रम के दौरान माई की ओर से डॉ. एस. एन. सिंह को भी राखी बांधी गई.
![]() |
एसपी को राखी बांधती संस्था की सदस्य |
- रक्षाबंधन पर महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता पर जोर
- स्कूलों में सुरक्षा क्लब, पिंक ऑटो सेवा और आत्मरक्षा प्रशिक्षण की रखी गई मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रक्षाबंधन के अवसर पर महिला अधिकार इकाई (माई) ने बक्सर की बहनों और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 सूत्री मांग-पत्र बक्सर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य को सौंपा. कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षा बिंदु यादव और जिला अध्यक्षा मीरा सिंह ने एसपी को राखी बांधकर यह मांग-पत्र सौंपते हुए कहा कि रक्षाबंधन केवल परंपरा नहीं, बल्कि बहनों की उम्मीदों और संरक्षकों की जिम्मेदारी का प्रतीक है.
![]() |
एसपी को मांग पत्र सौंपती महिलाएं |
मांग-पत्र में स्कूल-कॉलेज में महिला सुरक्षा क्लब का गठन, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती, पिंक ऑटो और पिंक बस सेवा, सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, महिला हेल्प डेस्क की मजबूती, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र, पंचायत स्तर पर महिला सुरक्षा कार्यक्रम, आत्मरक्षा कार्यशालाएं, छात्रवृत्ति योजना का प्रचार और महिला सलाह केंद्र की स्थापना जैसे बिंदु शामिल हैं.
बिंदु यादव ने कहा कि यह पहल विरोध नहीं, बल्कि एक सकारात्मक स्नेह-भेंट है, ताकि प्रशासन महिला सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा सके. कार्यक्रम के दौरान माई की ओर से डॉ. एस. एन. सिंह को भी राखी बांधी गई. आयोजन का नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजिका प्रियंका शर्मा ने किया. इस मौके पर प्रवक्ता अनन्या उपाध्याय, विभा पांडेय, हेमलता कुमारी और ममता कुमारी भी मौजूद रहीं.
0 Comments