कार्यक्रम का समापन केक काटकर हुआ. उपस्थित लोगों ने बताया कि इस तरह का आयोजन बक्सर में किसी रिटेल कंपनी द्वारा पहली बार किया गया है, जिससे प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
![]() |
कार्यक्रम में शामिल महिलाएं |
- सावन और रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
- ज्वेलरी की खरीद पर आकर्षक छूट का लाभ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में सावन और रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सावन महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यह महोत्सव खुशहाली के साथ-साथ सुहागिनों के सोलह श्रृंगार का महीना भी माना जाता है, जैसा कि धर्मशास्त्रों में वर्णित है. कार्यक्रम में शहर की बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस दौरान विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया और प्रतिभागी महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन केक काटकर हुआ. उपस्थित लोगों ने बताया कि इस तरह का आयोजन बक्सर में किसी रिटेल कंपनी द्वारा पहली बार किया गया है, जिससे प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
शोरूम मैनेजर मृणमोय चटर्जी ने बताया कि तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए सावन महोत्सव और रक्षा बंधन को यादगार बनाने हेतु विशेष छूट प्रदान कर रहा है. हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 25% तक और गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा ओल्ड गोल्ड एक्सचेंज पर भी आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं.
0 Comments