कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने अपने हाथों से राखियां तैयार कीं और करीब दो दर्जन पुराने पेड़ों को सजाकर उन्हें राखी बांधी. वहीं छोटी कक्षाओं के छात्रों ने बाजार से राखियां खरीदकर विद्यालय परिसर में लगे नन्हे पौधों को राखी बांधी.
- राजपुर प्लस टू हाई स्कूल में छात्रों ने मनाया अनोखा रक्षाबंधन
- दो दर्जन पेड़ों और पौधों की रक्षा का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राजपुर प्लस टू हाई स्कूल में छात्रों ने एक अनोखी पहल करते हुए इंसानों के बजाय पेड़ों और पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों ने अपने हाथों से राखियां तैयार कीं और करीब दो दर्जन पुराने पेड़ों को सजाकर उन्हें राखी बांधी. वहीं छोटी कक्षाओं के छात्रों ने बाजार से राखियां खरीदकर विद्यालय परिसर में लगे नन्हे पौधों को राखी बांधी.
विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम में पिछले महीने बरसात के मौसम में लगाए गए पौधों को भी शामिल किया. अब ये पौधे अंकुरित होकर नई हरियाली का रूप ले चुके हैं. बच्चों ने इनकी रक्षा करने और भाई की तरह सहेजने का संकल्प लिया.
इस पहल का नेतृत्व प्रधानाचार्य अशोक कुमार पांडेय के साथ शिक्षक विकास श्रीवास्तव, पवन केसरी, नीलमणि पटेल, बू अली खान और रेशमा कुमारी ने किया. कार्यक्रम में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय प्रबंधन के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में पेड़ों के प्रति अपनापन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है.
0 Comments