बक्सर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल, जनसहयोग अभियान की ऐतिहासिक शुरुआत ..

बताया कि बक्सर मेडिकल सिटी के रूप में विकसित होने वाला यह अस्पताल पूरी दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा और उन्नत चिकित्सा संस्थान होगा, जिसमें आम नागरिकों को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.









                                           








- बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन ने किया ऐलान, हर योगदानकर्ता को मिलेगा सम्मान
- राम नारायण ने कहा - यह सिर्फ दान नहीं, राष्ट्रीय जनांदोलन है, भारत को बनाना है वैश्विक स्वास्थ्य नेता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के "बक्सर मेडिकल सिटी फाउंडेशन" के निदेशक राम नारायण ने शुक्रवार को ऐलान किया कि बिहार के बक्सर जिले में दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक जनसहयोग अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कोई भी व्यक्ति मात्र ₹10 से इस परियोजना में अपना योगदान देकर इतिहास का हिस्सा बन सकता है.

राम नारायण ने कहा कि “यह केवल आर्थिक दान नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गर्व, सामाजिक समर्पण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य की नींव है.” उन्होंने बताया कि बक्सर मेडिकल सिटी के रूप में विकसित होने वाला यह अस्पताल पूरी दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा और उन्नत चिकित्सा संस्थान होगा, जिसमें आम नागरिकों को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

फाउंडेशन ने जनसहयोग के हर स्तर पर दानकर्ताओं के लिए पुरस्कार योजना भी शुरू की है. ₹10 देने पर ई-सर्टिफिकेट मिलेगा जो एक ईंट के योगदान का प्रतीक होगा. ₹499 देने पर दानदाता का नाम वर्चुअल डोनर वॉल पर प्रकाशित होगा. ₹11,000 के योगदान पर बीएमसी बैज और प्रिंटेड प्रमाण पत्र मिलेगा, जबकि ₹21,000 देने वालों को आईसीयू बेड सहयोग के लिए फ्रेम किया हुआ प्रमाणपत्र और सम्मान पट्टिका में नाम दर्ज किया जाएगा. ₹1 लाख या उससे अधिक सहयोग देने वालों को ओपीडी काउंटर प्रायोजक के रूप में आजीवन सम्मान और विशेष आमंत्रण भी प्राप्त होगा.

दान की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए UPI (Paytm, Google Pay, PhonePe – UPI ID: buxarmedicalcity@sbi), नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, वेबसाइट www.buxarmedicalcity.in और बैंक ट्रांसफर के विकल्प दिए गए हैं. चेक और डिमांड ड्राफ्ट से भी दान लिया जा रहा है.

हर दानदाता को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80G के तहत टैक्स छूट भी मिलेगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट या buxarmedicalcity@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

राम नारायण ने लोगों से अपील करते हुए कहा – “जब ₹10 से एक ईंट रखी जा सकती है, तो कोई भी भारतीय इस बदलाव से वंचित क्यों रहे? आइए, हम सब मिलकर इस सेवा और समर्पण की इमारत को खड़ा करें और बक्सर को विश्व चिकित्सा मानचित्र पर गौरव दिलाएं.”







Post a Comment

0 Comments