बक्सर में कांग्रेस की गारंटी यात्रा : चार दिनों में 48 गांवों का दौरा ..

कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति लोगों का जो रुझान और उत्साह देखने को मिला, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि यह जनता के विश्वास का प्रतीक है और आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूत आधार प्रदान करेगा.






                                         




  • डॉ मनोज पांडेय के नेतृत्व में हुआ समापन
  • राहुल गांधी की नीतियों को लेकर दिखा उत्साह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कांग्रेस की "घर-घर अधिकार पांच गारंटी यात्रा" का चार दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ. 16 से 20 सितंबर तक चली इस यात्रा के दौरान बक्सर विधानसभा क्षेत्र के कुल 48 गांवों का दौरा किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ मनोज पांडेय ने किया.

यात्रा के अंतिम दिन डॉ पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस और राहुल गांधी के प्रति लोगों का जो रुझान और उत्साह देखने को मिला, वह अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि यह जनता के विश्वास का प्रतीक है और आने वाले समय में कांग्रेस को मजबूत आधार प्रदान करेगा.

डॉ पांडेय ने राहुल गांधी द्वारा घोषित पांच गारंटी—महिलाओं के लिए माई-बहन योजना के तहत 2500 रुपये की सहायता, हर गरीब को जमीन, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धा पेंशन 1500 रुपये और युवाओं के लिए रोजगार योजनाओं—को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन वादों को जरूर लागू किया जाएगा.

कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ प्रमोद ओझा ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा अपने वादे पूरे किए हैं. उन्होंने दावा किया कि जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां छात्रों को कंप्यूटर-टैबलेट और 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है.

समापन कार्यक्रम में घनश्याम सहाय, वीरेंद्र राम, जयराम राम, भोला ओझा, विनय कुमार सिंह, संजय कुमार पांडेय, अभय मिश्रा, रोहित उपाध्याय, अजय यादव, भृगुनाथ तिवारी, रूनी देवी, कुमकुम देवी, मुन्ना पांडेय और संजय यादव सहित कई नेता मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments