सदर विधानसभा सीट पर INDIA गठबंधन में उम्मीदवार का फैसला : सर्वे में आया यह रिजल्ट ..

76 प्रतिशत मतदाताओं ने उन्हें युवा और पढ़े-लिखे चेहरे के रूप में स्वीकारा. 11 प्रतिशत ने उन्हें पार्टी की पहली पसंद बताया, 10 प्रतिशत का मानना है कि उनकी पकड़ बड़े वोट बैंक पर है, जबकि 3 प्रतिशत ने उनके कार्यों को आधार माना.

 





                                         






- कई मायनों में पंकज उपाध्याय आगे दिखे
- पंकज उपाध्याय से मुन्ना तिवारी को बराबरी की टक्कर, अन्य को भी मिला समर्थन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर विधानसभा सीट पर INDIA गठबंधन से उम्मीदवार को लेकर एक प्रतिष्ठित अखबार का सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में यह साफ झलकता है कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय कई मायनों में मौजूदा विधायक से आगे हैं और जनता की पहली पसंद के रूप में उभर रहे हैं. सर्वे में पंकज उपाध्याय और मौजूदा विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी दोनों को ही 29-29 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला है, लेकिन पंकज उपाध्याय को मिले कारणात्मक समर्थन उन्हें खास बनाता है.

पंकज उपाध्याय को पसंद करने वाले 76 प्रतिशत मतदाताओं ने उन्हें युवा और पढ़े-लिखे चेहरे के रूप में स्वीकारा. 11 प्रतिशत ने उन्हें पार्टी की पहली पसंद बताया, 10 प्रतिशत का मानना है कि उनकी पकड़ बड़े वोट बैंक पर है, जबकि 3 प्रतिशत ने उनके कार्यों को आधार माना. लंबे समय से सदर क्षेत्र में सक्रिय रहने और कांग्रेस संगठन में प्रदेश महासचिव के पद पर रहते हुए उनकी पहचान और मजबूत हुई है.

दूसरी ओर पिछले 10 वर्षों से विधायक संजय तिवारी को भी 29 प्रतिशत जनता ने समर्थन दिया. इनमें से 35 प्रतिशत लोगों ने माना कि उनकी सबसे बड़ी ताकत बड़े वोट बैंक पर पकड़ है. 27 प्रतिशत ने उन्हें पार्टी की पसंद कहा, 20 प्रतिशत ने उन्हें पढ़े-लिखे और युवा नेता माना, जबकि 18 प्रतिशत मतदाताओं ने उनके विकास कार्यों को आधार बताया.

सत्येंद्र ओझा को 11 प्रतिशत और अन्य उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत जनता ने पसंद किया है. यह स्थिति बताती है कि चुनावी तस्वीर अभी पूरी तरह से साफ नहीं है और मतदाताओं का बड़ा हिस्सा अन्य विकल्पों की ओर भी देख रहा है.

कुल मिलाकर, सर्वे के नतीजों ने यह संकेत दिया है कि बक्सर सदर विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. हालांकि संजय तिवारी अपनी परंपरागत पकड़ और अनुभव पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन कई मायनों में पंकज उपाध्याय का ग्राफ उनसे आगे दिख रहा है, जिससे INDIA गठबंधन के लिए उनका दावा और भी मजबूत हो गया है.






Post a Comment

0 Comments