परिषद की स्थापना से लेकर अब तक छात्रहित और राष्ट्रहित में इसके योगदान को रेखांकित किया. नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि परिषद का मूल मंत्र है ‘ज्ञान,शील और एकता’, और इसी मूल मंत्र के साथ परिषद लगातार अपने पथ पर अग्रसर है.
- नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को दी गई बधाई, परिषद के उद्देश्य और मूल मंत्र पर जोर
- महाविद्यालय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की घोषणा, छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बक्सर नगर इकाई के अंतर्गत प्रणव चटर्जी महाविद्यालय में शनिवार को इकाई का पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्य कुमार और संचालन राहुल कुमार ने किया. वहीं, विषय परिवेश विराज सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए.
कार्यक्रम में जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर महाविद्यालय में छात्रों के बीच सेवा और कार्य करता है. प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष सिंह ने परिषद की स्थापना से लेकर अब तक छात्रहित और राष्ट्रहित में इसके योगदान को रेखांकित किया. नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि परिषद का मूल मंत्र है ‘ज्ञान,शील और एकता’, और इसी मूल मंत्र के साथ परिषद लगातार अपने पथ पर अग्रसर है.
प्रणव चटर्जी महाविद्यालय इकाई की घोषणा खेलो भारत प्रांत सह संयोजक अनिश तिवारी ने की. सर्वसम्मति से महाविद्यालय अध्यक्ष के रूप में नंदन कुमार, कॉलेज मंत्री के रूप में अनिकेत सिंह, कॉलेज उपाध्यक्ष के रूप में प्रिया कुमारी, निशा कुमारी और अनिकेत गुप्ता, कॉलेज सह मंत्री के रूप में काजल कुमारी, अनुराग कुमार, रौशन वर्मा और आकाश कुमार, कॉलेज एसएफएस प्रमुख-रुनझुन कुमार, कॉलेज एसएफडी प्रमुख-राहुल पाण्डेय, कॉलेज खेलो भारत प्रमुख-ध्रुव कुमार और कॉलेज कार्यसमिति सदस्य के रूप में अनिश कुमार, पियूष कुमार, शिवम कुमार और सुधांशु कुमार को मनोनीत किया गया.
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ विराज सिंह ने किया. मौके पर सुधांशु ओझा, सत्यम कुमार, रोहित मिश्रा, आलोक मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और नए कार्यकर्ताओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया.
0 Comments