राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की अध्यक्षता में हुए चुनाव में उन्हें 28 मत मिले, जबकि विरोधी प्रत्याशी केवल 6 मतों पर संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में डॉ. विनय बहादुर सिन्हा को अध्यक्ष और उदय शंकर प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया.

राज्यपाल की मौजूदगी में चुनाव, जिले में खुशी की लहर
पाहवा बेंच ने भव्य स्वागत कर सम्मानित किया
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शहर के सरल और ईमानदार समाजसेवी दिनेश जायसवाल एक बार फिर बिहार रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए. 17 सितंबर को राजभवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां की अध्यक्षता में हुए चुनाव में उन्हें 28 मत मिले, जबकि विरोधी प्रत्याशी केवल 6 मतों पर संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में डॉ. विनय बहादुर सिन्हा को अध्यक्ष और उदय शंकर प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया. चुनाव राज्य के 34 जिलों से आए प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.
दिनेश जायसवाल वर्ष 2009 से रेडक्रॉस की कार्यकारिणी के सदस्य हैं और 2016 से लगातार कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनकी जीत को जिले के लोग उनकी ईमानदारी और निष्ठा का प्रमाण मान रहे हैं. इस खबर से जिले में खुशी की लहर दौड़ गई.
कोषाध्यक्ष चुने जाने के बाद शुक्रवार को पाहवा बेंच की ओर से दिनेश जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया. अध्यक्ष राजर्षि राय ने उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने गर्व जताते हुए कहा कि हमारे बीच का सदस्य बिहार स्तर पर परचम लहरा रहा है. कार्यक्रम में चौसा प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजा रमण पांडेय के जन्मदिन पर भी पाहवा बेंच की ओर से अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई.
इस मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, अमरनाथ ओझा, गुप्तेश्वर चौबे, संजय त्रिपाठी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
0 Comments