बक्सर में बिजली गुल : पांडेय पट्टी पीएसएस क्षेत्र के लोग सुबह से परेशान ..

लोगों को दैनिक कार्य में परेशानी हुई. स्कूल और कार्यालय जाने वाले लोग प्रभावित हुए. स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश और आंधी के समय यह समस्या अक्सर होती है और तकनीकी सुधार की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में पावर सप्लाई नियमित बनी रहे.





                                         






  • 33 केवी लाइन में फाल्ट से पावर सप्लाई बाधित, तकनीकी टीम कर रही लगातार मरम्मत
  • दैनिक कार्य प्रभावित, स्कूल और कार्यालय जाने वाले लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पांडेय पट्टी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) से जुड़े इलाकों में शनिवार सुबह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. 33 केवी पावर लाइन में फाल्ट आने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रही. बिजली कर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन एक फाल्ट ठीक होने के बाद दूसरा फाल्ट आ जाने के कारण दोपहर तक तकरीबन डेढ़ बजे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी. बिजली अधिकारियों का दावा है कि आधे घंटे के भीतर सभी खराबियों को दुरुस्त कर पावर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

बिजली कंपनी के कनीय अभियंता अतुल यादव ने बताया कि बारिश के कारण 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया. इंसुलेटर फट जाने से आपूर्ति प्रभावित हुई. तकनीकी कर्मियों ने इसे ठीक किया, लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दूसरे इंसुलेटर में फाल्ट आ गया और आपूर्ति फिर से बाधित हो गई. अतुल यादव ने कहा कि जल्द ही सभी खराबियों को ठीक कर पावर सप्लाई बहाल कर दी जाएगी.

मुख्य तकनीकी कमी नीरज सिंह ने बताया कि नाथपुर के नजदीक नारा में लगाए गए बिजली के खंबों के इंसुलेटर खराब हो गए हैं. एक जगह के इंसुलेटर बदलने के बाद जैसे ही पावर सप्लाई दी गई, दूसरी जगह पर फाल्ट आ गया. उस फाल्ट को ठीक करते ही तार टूट गया. तकनीकी टीम लगातार सुबह से ही इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि आधे घंटे में आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो जाएगी.

बिजली न होने की वजह से पांडेय पट्टी पीएसएस से जुड़े इलाकों में लोगों को दैनिक कार्य में परेशानी हुई. स्कूल और कार्यालय जाने वाले लोग प्रभावित हुए. स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश और आंधी के समय यह समस्या अक्सर होती है और तकनीकी सुधार की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में पावर सप्लाई नियमित बनी रहे.







Post a Comment

0 Comments