29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक दोपहर 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सेवा वाले वाहन जैसे एम्बुलेंस और रोगी वाहन अनुमति प्राप्त होंगे.
- 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चारपहिया वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित, केवल आवश्यक वाहन होंगे सक्षम
- ई-रिक्शा और ऑटो रूट तय, आईटीआई मैदान व स्कूल परिसरों में पार्किंग की सुविधा, नागरिकों से अनावश्यक वाहन प्रयोग न करने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दुर्गापूजा पर्व-2025 के अवसर पर बक्सर पुलिस ने शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत 29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक दोपहर 12:00 बजे से सुबह 03:00 बजे तक शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सेवा वाले वाहन जैसे एम्बुलेंस और रोगी वाहन अनुमति प्राप्त होंगे. रविवार की शाम को जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह तथा एसपी शुभम आर्य नगर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ गौरव पांडेय, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
मुख्य मार्गों पर प्रतिबंध :
ज्योति चौक से थाना चौक तक केवल दोपहिया वाहनों की अनुमति होगी. इसके अलावा थाना चौक से नाथ बाबा पुल, थाना चौक-रामरेखा घाट-पी.पी. रोड-मठिया मुहल्ला पुल, मुनिम चौक-जमुना चौक-ठठेरी बाजार-थाना चौक और सिंडिकेट-जमुना चौक मार्गों पर भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
चारपहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग :
गोलम्बर-बाईपास-ज्योति चौक, आईटीआई रोड-मठिया मोड़-दानी कुटिया गोलम्बर, ज्योति चौक-अम्बेडकर चौक-इटाढ़ी गुमटी मार्ग तय किए गए हैं.
ई-रिक्शा एवं ऑटो रूट :
गोलम्बर-बाईपास-ज्योति चौक-स्टेशन, ज्योति चौक-आईटीआई रोड-नाथ बाबा-नहर मार्ग-ज्योति चौक, तथा ज्योति चौक-अम्बेडकर चौक-बाजार समिति-नई बाजार-मठिया मोड़ मार्ग निर्धारित किए गए हैं.
पार्किंग की व्यवस्था :
चारपहिया वाहन और मोटरसाइकिल के लिए आईटीआई मैदान, दोपहिया वाहनों के लिए डीएवी जूनियर स्कूल और बुनियादी स्कूल में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
महत्वपूर्ण निर्देश :
- रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को अपने टिकट साथ लेकर चलना होगा.
- नागरिकों से अपील है कि अनावश्यक रूप से चारपहिया वाहन का प्रयोग न करें.
- 29 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से 3 अक्टूबर रात्रि 12:00 बजे तक बक्सर शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी.
बक्सर पुलिस नियंत्रण कक्ष नंबर : 06183-295039 / 9031826744.







.png)
.gif)







0 Comments